Thursday, March 13, 2014

60 Quotes that Will Change the Way You Think

Today's Blog

http://www.marcandangel.com/2012/06/08/60-quotes-change-the-way-you-think/

POST WRITTEN BY: MARC CHERNOFF


In your quiet moments, what do you think about?  How far you’ve come, or how far you have to go?  Your strengths, or your weaknesses?  The best that might happen, or the worst that might come to be?  In your quiet moments, pay attention to your thoughts.  Because maybe, just maybe, the only thing that needs to shift in order for you to experience more happiness, more love, and more vitality, is your way of thinking.
Here are 60 thought-provoking quotes gathered from our sister site, Everyday Life Lessons, and from our blog archive that will help you adjust your way of thinking.
  1. You cannot change what you refuse to confront.
  2. Sometimes good things fall apart so better things can fall together.
  3. Don’t think of cost.  Think of value.
  4. Sometimes you need to distance yourself to see things clearly.
  5. Too many people buy things they don’t need with money they don’t have to impress people they don’t know.  Read Rich Dad, Poor Dad.
  6. No matter how many mistakes you make or how slow you progress, you are still way ahead of everyone who isn’t trying.
  7. If a person wants to be a part of your life, they will make an obvious effort to do so.  Think twice before reserving a space in your heart for peoplewho do not make an effort to stay.
  8. Making one person smile can change the world – maybe not the whole world, but their world.
  9. Saying someone is ugly doesn’t make you any prettier.
  10. The only normal people you know are the ones you don’t know very well.
  11. Life is 10% of what happens to you and 90% of how you react to it.
  12. The most painful thing is losing yourself in the process of loving someone too much, and forgetting that you are special too.
  13. It’s better to be alone than to be in bad company.
  14. As we grow up, we realize it becomes less important to have more friends and more important to have real ones.
  15. Making a hundred friends is not a miracle.  The miracle is to make a single friend who will stand by your side even when hundreds are against you.
  16. Giving up doesn’t always mean you’re weak, sometimes it means you are strong enough and smart enough to let go and move on.
  17. Don’t say you don’t have enough time. You have exactly the same number of hours per day that were given to Helen Keller, Pasteur, Michaelangelo, Mother Teresea, Leonardo da Vinci, Thomas Jefferson, Albert Einstein, etc…
  18. If you really want to do something, you’ll find a way. If you don’t, you’ll find an excuse.
  19. Don’t choose the one who is beautiful to the world; choose the one who makes your world beautiful.
  20. Falling in love is not a choice.  To stay in love is.
  21. True love isn’t about being inseparable; it’s about two people being true to each other even when they are separated.
  22. While you’re busy looking for the perfect person, you’ll probably miss the imperfect person who could make you perfectly happy.
  23. Never do something permanently foolish just because you are temporarily upset.
  24. You can learn great things from your mistakes when you aren’t busy denying them.  Read The 7 Habits of Highly Effective People.
  25. In life, if you don’t risk anything, you risk everything.
  26. When you stop chasing the wrong things you give the right things a chance to catch you.
  27. Every single thing that has ever happened in your life is preparing you for a moment that is yet to come.
  28. There isn’t anything noble about being superior to another person.  True nobility is in being superior to the person you once were.
  29. Trying to be someone else is a waste of the person you are.
  30. You will never become who you want to be if you keep blaming everyone else for who you are now.
  31. People are more what they hide than what they show.
  32. Sometimes people don’t notice the things others do for them until they stop doing them.
  33. Don’t listen to what people say, watch what they do.
  34. Being alone does not mean you are lonely, and being lonely does not mean you are alone.
  35. Love is not about sex, going on fancy dates, or showing off.  It’s about being with a person who makes you happy in a way nobody else can.
  36. Anyone can come into your life and say how much they love you.  It takes someone really special to stay in your life and show how much they love you.
  37. Burn the candles, use the nice sheets, wear the fancy lingerie.  Don’t save it for a special occasion; today is special.
  38. Love and appreciate your parents.  We are often so busy growing up, we forget they are also growing old.
  39. When you have to start compromising yourself and your morals for the people around you, it’s probably time to change the people around you.
  40. Learn to love yourself first, instead of loving the idea of other people loving you.
  41. When someone tells you, “You’ve changed,” it might simply be because you’ve stopped living your life their way.
  42. Someone else doesn’t have to be wrong for you to be right.
  43. Be happy.  Be yourself.  If others don’t like it, then let them be.  Happiness is a choice.  Life isn’t about pleasing everybody.
  44. When you’re up, your friends know who you are.  When you’re down, you know who your friends are.
  45. Don’t look for someone who will solve all your problems; look for someone who will face them with you.
  46. If you expect the world to be fair with you because you are fair, you’re fooling yourself. That’s like expecting the lion not to eat you because you didn’t eat him.
  47. No matter how good or bad you have it, wake up each day thankful for your life.  Someone somewhere else is desperately fighting for theirs.
  48. The smallest act of kindness is worth more than the grandest intention.
  49. Many people are so poor because the only thing they have is money.
  50. Learn to appreciate the things you have before time forces you appreciate the things you once had.
  51. When you choose to see the good in others, you end up finding the good in yourself.
  52. You don’t drown by falling in the water.  You drown by staying there.
  53. It’s better to know and be disappointed than to never know and always wonder.
  54. There are things that we don’t want to happen but have to accept, things we don’t want to know but have to learn, and people we can’t live without but have to let go.
  55. Happiness is not determined by what’s happening around you, but rather what’s happening inside you.  Most people depend on others to gain happiness, but the truth is, it always comes from within.
  56. If you tell the truth, it becomes a part of your past.  If you lie, it becomes a part of your future.
  57. What you do every day matters more than what you do every once in a while.  Read The Power of Habit.
  58. You can’t start the next chapter of your life if you keep re-reading your last one.
  59. Things turn out best for people who make the best out of the way things turn out.
  60. If you don’t like something, change it.  If you can’t change it, change the way you think about it.

6 Tips For Successful Business Blogging

Today's Blog


http://www.womensweb.in/articles/business-blog-for-online-marketing/

What does a successful business blog entail? How can entrepreneurs use it for online marketing? Read on to find out.
By Unmana Datta
For small businesses, maintaining a business blog is a great way to get more visibility and to promote your business. It helps tremendously with improving your search engine results, and if you’re a B2B business, it’s the best way to showcase your expertise and help convince your prospects to work with you.
But what exactly does having a business blog involve? How often should you blog? What else do you need to do? I answer some of these questions below.

Business blogging tip 1: Blog regularly and frequently

How often do you need to blog to get results? The answer usually is “more frequently than you think.” According to HubSpot:
Companies that blog 15 or more times per month get 5X more traffic than companies that don’t blog at all.
That’s at least one post every two days, or 3 – 4 posts a week.
You can get results with fewer posts as well (again, from Hubspot):
B2B companies that blog only 1-2X/month generate 70% more leads than those that don’t blog at all. In other words, blogging even just a little bit can make a big dent on your leads goal if you previously weren’t blogging at all.
I’d say having 5 great blog posts might help you more than having 15 mediocre ones. But the general rule is, the more often you post, the more results you can expect.

Business blogging tip 2: Research and use keywords

You don’t just want visitors to your blog; you want visitors who convert (buy from you, download your ebook, sign up for a free trial, or however you define this). This is why keyword research is important. What keywords do your customers use to refer to your products? How are they searching online for products similar to yours? You need to find the answers to these questions, either by asking your customers or using Google’s Keyword Tool.
Then use those keywords in your blog posts. You need to not just get people to your blog, but get the right people. So if you are an online grocery store that only serves Bangalore, for example, you need to use Bangalore as a keyword in your blog so that local people get to you.
A word of caution: don’t use so many keywords that your posts don’t make sense or that search engines penalize you. Always remember, you are writing for your customers first.

Business blogging tip 3: Make your blog easy to find, read, and follow

Make it easier for your readers and encourage subscriptions to your blog:
- Put up a prominent link to your blog on your website and on your social media pages.
- Set up your RSS feed and a “subscribe by email” option.
- Keep your blog design clean: don’t clutter it with too many columns and options.
- Keep the font and colours readable. Dark text on light background is easiest to read. Keep the font size 10 or bigger; don’t use a script font or much italicized text.
- Add alt text to your images. This is great for SEO, and is also a good practice for accessibility and readability (in case the images don’t load).

Business blogging tip 4: Track performance

Start by tracking your blog on Google Analytics or even WordPress or Blogger stats. (Here’s how to set up Google Analytics.)Look not just at visits and page views, but at metrics that tell you whether people are reading or engaging with your content, such as pages per visit, time on site, bounce rate, and so on. Set up conversions on Google Analytics and track those carefully.
Once you’ve looked at your stats for a month or two and know what to expect, set goals for yourself. Don’t just set visibility objectives(visits and page views); set engagement and conversion objectives.

Business blogging tip 5: Comment on other blogs

Now that you’ve set up your blog and have started posting regularly, you need to promote it. One easy way of doing this is by posting comments on other blogs. Don’t spam (“read my blog”): contribute to the conversation, but make sure your commenting profile includes a link to your own blog. If you leave interesting comments, the blogger or other readers are very likely to visit your blog as well. Most bloggers love receiving comments (as long as you’re polite, contribute to the discussion, and don’t spam).

Business blogging tip 6: Post on other blogs

After you’ve read and commented on some other blogs and hopefully built a relationship with a few bloggers, try submitting guest posts to their blogs. Guest posts need to be relevant to that blog’s audience, so read some of that blog’s posts to figure out what might work. Posting on others’ blogs is a great way of reaching out to new audiences and also getting quality backlinks to your site.
This is all a lot of work, I agree. But blogging is an effective and inexpensive online marketing medium (except for the vast amounts of time and effort) for small businesses. Start small and slow, expect it to be a long haul, and make sure you always respect your audience and provide something of value.
***********************************************

चुना लगाने के लिए नही है खाने के लिए है - अद्भुत दवा है ये चुना

Today's Blog

BY SHREE RAJIV DIXIT 

http://hindiarticlesonmartialart.blogspot.in/2013/02/blog-post_2806.html

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पे जाके विडियो देखे :
http://www.youtube.com/watch?v=D7yQgO2eZvo


****ध्यान रहे पथरी के रोगीओं के लिए चुना वर्जित है****



चुना जो आप पान में खाते है वो सत्तर बीमारी ठीक कर देते है ।

जैसे किसीको पीलिया जो जाये माने जोंडिस उसकी सबसे अछि दावा है चुना ; गेहूँ के दाने के बराबर चुना गन्ने के रस में मिलाकर पिलाने से बहुत जल्दी पीलिया ठीक कर देता है । और येही चुना नपुंसकता की सबसे अछि दावा है - अगर किसीके शुक्राणु नही बनता उसको अगर गन्ने के रस के साथ चुना पिलाया जाये तो साल देड साल में भरपूर शुक्राणु बन्ने लगेंगे; और जिन माताओं के शरीर में अन्डे नही बनते उनकी बहुत अछि दावा है ये चुना ।

बिद्यार्थीओ के लिए चुना बहुत अछि है जो लम्बाई बढाती है - गेहूँ के दाने के बराबर चुना रोज दही में मिलाके खाना चाहिए, दही नही है तो दाल में मिलाके खाओ, दाल नही है तो पानी में मिलाके पियो - इससे लम्बाई बढने के साथ साथ स्मरण शक्ति भी बहुत अच्छा होता है । जिन बछोकी बुद्धि कम काम करती है मतिमंद बच्चे उनकी सबसे अछि दावा है चुना, जो बच्चे बुद्धि से कम है, दिमाग देर में काम करते है, देर में सोचते है हर चीज उनकी स्लो है उन सभी बच्चे को चुना खिलाने से अछे हो जायेंगे ।

बहनों को अपने मासिक धर्म के समय अगर कुछ भी तकलीफ होती हो तो उसका सबसे अछि दावा है चुना । और हमारे घर में जो माताएं है जिनकी उम्र पचास वर्ष हो गयी और उनका मासिक धर्म बंध हुआ उनकी सबसे अछि दावा है चुना; गेहूँ के दाने के बराबर चुना हरदिन खाना दाल में, लस्सी में, नही तो पानी में घोल के पीना ।

जब कोई माँ गर्भावस्था में है तो चुना रोज खाना चाहिए किउंकि गर्भवती माँ को सबसे जादा काल्सियम की जरुरत होती है और चुना कैल्सियम का सब्से बड़ा भंडार है । गर्भवती माँ को चुना खिलाना चाहिए अनार के रस में - अनार का रस एक कप और चुना गेहूँ के दाने के बराबर ये मिलाके रोज पिलाइए नौ महीने तक लगातार दीजिये तो चार फाईदे होंगे - पहला फाईदा होगा के माँ को बच्चे के जनम के समय कोई तकलीफ नही होगी और नोर्मल डेलीभरी होगा, दूसरा बछा जो पैदा होगा वो बहुत हस्टपुष्ट और तंदरुस्त होगा , तीसरा फ़ायदा वो बछा जिन्दगी में जल्दी बीमार नही पड़ता जिसकी माँ ने चुना खाया , और चौथा सबसे बड़ा लाभ है वो बछा बहुत होसियार होता है बहुत Intelligent और Brilliant होता है उसका IQ बहुत अच्छा होता है ।

चुना घुटने का दर्द ठीक करता है , कमर का दर्द ठीक करता है , कंधे का दर्द ठीक करता है, एक खतरनाक बीमारी है Spondylitis वो चुने से ठीक होता है । कई बार हमारे रीड़ की हड्डी में जो मनके होते है उसमे दुरी बड़ जाती है Gap आ जाता है - ये चुना ही ठीक करता है उसको; रीड़ की हड्डी की सब बीमारिया चुने से ठीक होता है । अगर आपकी हड्डी टूट जाये तो टूटी हुई हड्डी को जोड़ने की ताकत सबसे जादा चुने में है । चुना खाइए सुबह को खाली पेट ।

अगर मुह में ठंडा गरम पानी लगता है तो चुना खाओ बिलकुल ठीक हो जाता है , मुह में अगर छाले हो गए है तो चुने का पानी पियो तुरन्त ठीक हो जाता है । शारीर में जब खून कम हो जाये तो चुना जरुर लेना चाहिए , अनीमिया है खून की कमी है उसकी सबसे अछि दावा है ये चुना , चुना पीते रहो गन्ने के रस में , या संतरे के रस में नही तो सबसे अच्छा है अनार के रस में - अनार के रस में चुना पिए खून बहुत बढता है , बहुत जल्दी खून बनता है - एक कप अनार का रस गेहूँ के दाने के बराबर चुना सुबह खाली पेट ।

भारत के जो लोग चुने से पान खाते है, बहुत होसियार लोग है पर तम्बाकू नही खाना, तम्बाकू ज़हर है और चुना अमृत है .. तो चुना खाइए तम्बाकू मत खाइए और पान खाइए चुने का उसमे कत्था मत लगाइए, कत्था कन्सर करता है, पान में सुपारी मत डालिए सोंट डालिए उसमे , इलाइची डालिए , लोंग डालिए. केशर डालिए ; ये सब डालिए पान में चुना लगाके पर तम्बाकू नही , सुपारी नही और कत्था नही ।

अगर आपके घुटने में घिसाव आ गया और डॉक्टर कहे के घुटना बदल दो तो भी जरुरत नही चुना खाते रहिये और हाड़सिंगार के पत्ते का काड़ा खाइए घुटने बहुत अछे काम करेंगे । राजीव भाई कहते है चुना खाइए पर चुना लगाइए मत किसको भी ..ये चुना लगाने के लिए नही है खाने के लिए है ; आजकल हमारे देश में चुना लगाने वाले बहुत है पर ये भगवान ने खाने के लिए दिया है ।

Tuesday, March 11, 2014

Today's Blog

आलेख -  श्री राकेश कुमार आर्य-   

http://www.pravakta.com/will-the-country-cow-shall-survive


गाय बचेगी तो देश बचेगा





गो-दुग्ध को हमारे यहां प्राचीन काल से ही स्वास्थ्य सौंदर्य के दृष्टिकोण से अत्यंत लाभदायक माना गया है। हमारे देश में स्वतंत्रता के वर्षों पश्चात भी गो-दुग्ध, छाछ, लस्सी आदि हमारे राष्ट्रीय पेय रहे हैं। सुदूर देहात में आप आज भी जाएंगे तो लोग आपको चाय-कॉफी के स्थान पर दूध आदि ही देंगे। हां, इतना अवश्य है कि अब यह प्रचलन बहुत अधिक नहीं रहा है। इसका प्रथम कारण तेजी से गोवंश का होता नाश है जबकि दूसरा कारण विदेशी शीतल पेय पदार्थों की कंपनियों का हो रहा विस्तार है, क्योंकि इन कंपनियों के शीतल पेय भारत में तभी बिकेंगे जब भारत के परंपरागत शीतल पेय पदार्थों को तथा दूध लस्सी आदि को समाप्त कर दिया जाएगा। इसलिए गाय को ये कंपनियां यथाशीघ्र कटवा-कटवाकर समाप्त कर देना चाहती हैं। विदेशी शीतल पेय पदार्थों की भारत में बहुत बड़ी खपत है। सवा अरब की जनसंख्या वाला इतना बड़ा बाजार संसार में कहीं और नहीं है। चीन की जनसंख्या तो नि:संदेह भारत से अधिक है, परंतु वह पश्चिमी देशों को उतना मुंह नहीं लगाता जितना उन्हें भारत मुंह लगाता है। इसलिए चीन की अपेक्षा भारत पश्चिमी देशों के लिए बड़ा बाजार है। शीतल पेय बनाने वाली विदेशी कंपनियां भारत को दोनों हाथों से लूट रही हैं। बहुत बड़े स्तर पर भारी धन हमारा विदेशों में जा रहा है। अंग्रेजों के काल में जितना धन बाहर जा रहा था, उससे भी अधिक धन आज विदेशों में जा रहा है। बिना किसी विशेष सर्वेक्षण के आप स्वयं अनुमान लगा सकते हैं- इसकी विपुलता का। हम इसे इस प्रकार से समझ सकते हैं- भारत की जनसंख्या है, लगभग सवा अरब। इसमें से 25 करोड़ की जनसंख्या उन लोगों की है जो स्वयं को अति आधुनिक मानते हैं और जो लगभग एक अरब लोगों को विकास में पीछे छोड़कर आगे बढ़कर स्वयं को ‘सभ्य समाज’ के निर्माता कहते हैं। इससे आगे लगभग चालीस करोड़ लोग भारत में ऐसे हैं जो मध्यम वर्गीय कहे जाते हैं जबकि शेष साठ करोड़ लोग भारत में आज भी ऐसे हैं जो हर क्षेत्र में पिछड़ेपन का शिकार हैं और अभी भी बहुत ही दयनीय अवस्था में जीवन-यापन कर रहे हैं। इनमें से ये 60 करोड़ लोग अपनी गरीबी में भी मस्त है जबकि 25 करोड़ लोग अपनी अमीरी में भी अप्रसन्न हैं। कारण कि निचले स्तर पर खड़े 60 करोड़ लोगों ने अपनी इच्छाओं को समेटना सीख रखा है और वह भारतीय जीवनशैली को अपने लिए वरदान मानते हैं, इसलिए उसी में प्रसन्न है। परंतु ऊपर के 25 करोड़ लोगों की इच्छाओं की आग भड़क रही है जबकि मध्यमवर्गीय लोगों का समाज मध्य में पिस रहा है। विदेशी कंपनियों के पेय पदार्थों का ग्राहक 25 करोड़ लोगों के समूह में अधिक है, उससे कम मध्यम वर्ग में तथा उससे कम निचले स्तर के साठ करोड़ लोगों में है। अब यदि बीस करोड़ लोग भी प्रतिदिन भारत में शीतल पेय पदार्थों को खरीदने पर दस रुपया भी व्यय करें तो दो सौ करोड़ रूपया प्रतिदिन विदेशी कंपनियां भारत से लूटकर ले जा रही हैं। इसका अभिप्राय है कि छह हजार करोड़ रुपया प्रति माह और 72,000 करोड़ रुपया प्रतिवर्ष भारत से बाहर चला जाता है।
इसे और कम कर लें और 50,000 करोड़ प्रतिवर्ष का मान लें तो भी इतनी बड़ी धनराशि से 25,000 गांवों को प्रतिवर्ष प्राथमिक विद्यालय तथा सड़क आदि दी जा सकती है। इसका अर्थ है कि हमारे 25,000 गांवों के विकास का धन प्रतिवर्ष विदेशों में जा रहा है। इसी 50 हजार करोड़ रुपया को यदि हम भारत में ही रोक लें तो एक वर्ष में न्यून से न्यून 50 हजार वर्ग किमी के क्षेत्रफल की बंजर पड़ी भूमि को कृषि योग्य बना सकते हैं जिससे अन्नोत्पादन तो बढ़ेगा ही साथ ही रोजगार के नये अवसर भी उत्पन्न होंगे। किसान जिस प्रकार आत्महत्या कर रहे हैं, उस पर इससे रोक लग सकती है। इस प्रकार देश को दोहरा लाभ होगा। एक तो हमारा धन बाहर जाने से रूकेगा और दूसरे वह देश में विकास को नयी बयार बहाने में सहायक होगा। यदि हम गाय को अपनी अर्थव्यवस्था की रीढ़ बना लें तो हमारे किसानों की आर्थिक समृद्घि बढ़ सकती है। सारी व्यवस्था वास्तविक अर्थों में ग्रामोन्मुखी हो सकती है। अभी तक हम ग्रामोन्मुखी आर्थिक नीतियों का मात्र ढिंढोरा पीटते रहे हैं। वास्तव में हमारी आर्थिक नीतियां ग्रामोन्मुखी न होकर उद्योगोन्मुखी रही हैं, जिनसे बड़े बड़े उद्योगपतियों को लाभ मिला है और देश के आर्थिक संसाधनों के बड़े भाग पर मुट्ठीभर औद्योगिक घरानों का एकाधिकार हो गया है। गाय को हमारी अर्थव्यवस्था का आधार बनने से रोककर ये सारा दुष्परिणाम देश को झेलना पड़ रहा है। यदि हम गोदूध, दही, लस्सी आदि को शुद्घ रूप में बाजार में उतार दें और विदेशी कंपनियों के पेय पदार्थों को पूर्णत: निषिद्घ कर दें तो यह निश्चित है कि जहां विदेशी पेय पदार्थों को प्रतिदिन खरीदने वाले लोग बीस करोड़ है, वही गो दुग्धादि को प्रतिदिन खरीदने वाले या सेवन करने वाले 40 करोड़ लोग होंगे। क्योंकि वह शुद्घ स्वास्थ्यवर्धक और विदेशी कंपनियों के पेय पदार्थों की अपेक्षा सस्ते भी होंगे। इसका सीधा आर्थिक लाभ हमारे किसानों को मिलेगा। हम देख रहे हैं कि हमारे दुधारू पशुओं के कटते जाने से कई दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। जैसे कृषि योग्य भूमि बंजर होती जा रही है पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है, लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है और हमारे किसान परिवार प्रतिदिन निर्धन होते जा रहे हैं। इसके कई कारण है। इनमें से प्रमुख है गोवंश की समाप्ति के कारण चारे व भूसे को यूं ही जलाकर समाप्त कर देना। हमारे खेतों में से केवल अनाज, अनाज को घर लाया जा रहा है। भूसे को बड़े किसान खेत में ही जला रहे हैं। चारे की फसलें या तो कम कर दी गयी हैं या फिर मक्का आदि की पूलियों को किसानों द्वारा खेतों में ही जला दिया जाता है। इससे किसान को अपने उत्पादन का दो तिहाई मूल्य ही मिल पाता है। एक तिहाई मूल्य का भूसा तो यूं ही समाप्त हो जाता है, या फिर उसे ईंट भट्टे वाले ईंटें पकाने के लिए सस्ते मूल्य पर खरीद ले जाते हैं। इससे पशुओं के गोबर से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया बाधित हुई है। जैविक खाद न मिलने से तथा रासायनिक खादों के अंधाधुंध प्रयोग से खेतों की उर्वराशक्ति कम होती जा रही है और भूमि तेजी से बंजर हो रही है। हमें बंजर पड़ी भूमि को उर्वरा बनाना था और हम कृषि योग्य भूमि को ही बंजर बनाने की डगर पर चल रहे हैं। भूसा पशुओं के लिए है ना कि ईंटें पकाने के लिए। ईंटें कोयला से पकती हैं, परंतु ईंटों को भूसा से पकाकर उनकी गुणवत्ता को कम किया जा रहा है। ऐसे भवन भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाओं के समय सहजता से फट जाते हैं, या भूमिसात हो जाते हैं, जो भूसे की आग से पकी इन ईंटों से बने होते हैं। हम गाय को मार रहे हैं तो दुष्परिणाम चारों ओर से ही हमारे सामने अपनी भयंकरता के साथ खड़े दीख रहे हैं। अब यदि भूसे का सदुपयोग करते हुए उसे गौ आदि पशुओं को खिलाया जाए तो उससे हमें गोबर मिलेगा जिससे जैविक पदार्थों का निर्माण होगा। किसान को अपनी उपज का वास्तविक मूल्य मिलेगा और जैविक खादों के उत्पादन से रासायनिक खादों को खरीदने की किसान की बाध्यता भी समाप्त हो जाएगी, जिससे किसान की भूमि की उर्वर-शक्ति तो बढ़ेगी ही साथ ही सरकारी ऋण देकर खेती कराने की मूर्खतापूर्ण सरकारी नीति पर भी अंकुश लगेगा। किसान को भूसे से जो एक तिहाई उपज मूल्य की क्षति होती है वह इससे पूर्ण होगी और साथ ही सरकारी ऋण न लेने से और जैविक खाद घर में ही मिल जाने से उसकी संपन्नता प्रसन्नता में परिवर्तित हो जागी। वर्तमान आर्थिक नीतियां देश में कहीं कहीं संपन्नता तो ला रही हैं, परंतु संपन्नता के साथा साथ प्रसन्नता नही ला पा रही है। जबकि आर्थिक नीतियां वही प्रशंसनीय होती हैं जो संपन्नता के साथ-साथ प्रसन्नता भी ला सकती है। नि:संदेह गौ आधारित अर्थ व्यवस्था संपन्नता के साथ साथ प्रसन्नता लाने में भी सक्षम होती है। अभी भी समय है कि हम अपनी अर्थ व्यवस्था को गौ आधारित बना दें। गो दुग्धादि को राष्ट्रीय पेय पदार्थ घोषित करें तथा गौ के लाभों को टीवी आदि के माध्यम से प्रचारित प्रसारित करें। सचमुच यह बात सत्य है कि यदि गौ बचेगी तो पृथ्वी बचेगी। जब एक ट्रैक्टर आता है या तैयार किया जाता है तो समझो वह 50 बैलों को कटने के लिए बाध्य करता है। इसलिए खेती को बैल आधारित रखा जाना ही उचित है। मशीनें काम तो शीघ्र करती हैं, परंतु स्मरण रहे कि वो लोगों को बेरोजगार भी करती हैं। ट्रैक्टर ने बैलों अनुपयोगी बना दिया तो हमने उसे ‘कट्टीघर’ का रास्ता पकड़ा दिया। हम गाय को अपने लिए व्यर्थ चिंतन का केन्द्र बना चुके हैं तनिक इसे अपने अर्थ चिंतन के केन्द्र में ले आयें तो देश फिर से ‘सोने की चिडिय़ा’ बन सकता है। हमारे लिए उपयुक्त यही है कि हम भारत को फिर से ‘सोने की चिडिय़ा’ बनाने का उद्यम करें, यह ‘सोने की चिड़िय़ा’ हमारे पास गाय है। इसके वास्तविक महत्व को समझकर ही हमारे देश में लोग गाय के भीतर ‘सवा किलो सोना’ होने की बात कहते आये हैं। हमने सवा किलो सोना रखने के इस रहस्य को समझा नहीं और वैज्ञानिक युग में इसकी सत्यता का पता नहीं लगाया। बस, इसे देश के लोगों की धार्मिक आस्था से जन्मी अज्ञानता मानकर उपेक्षित कर दिया। इसलिए ‘सोने की चिडिय़ा’ को मिट्टी के समान समझकर काटना आरंभ कर दिया। धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हम भूल गये धर्म की ही हत्या करने लगे। हम भूल गये कि धर्म क्या होता है और वह हमें किस प्रकार उन्नत और सुसंस्कृत बनाता है। यदि हमने गाय को समझ लिया तो हम अपने धर्म को भी समझ जाएंगे और धर्म को समझ गये तो जीवन के मर्म को भी समझ जाएंगे। वही होगा हमारे सपनों का ‘उगता भारत’, जगमगाता भारत, समुज्ज्वल भारत-दिव्य भारत और विश्वगुरू भारत।

*************************************

Comment by - आशुतोष जोशी – वास्तु एवं हस्तरेखा सलाहकार
मित्रों , गौ माता कि पूजा का यह मंत्र सभी पाठकों के लिए दे रहा हूँ, आर्थिक समसायों के निराकरण के लिए, गौ माता को रोज़ रोटी दे तथा इस मंत्र से पूजा करे-

गौ माता नमस्तुभ्यम, नमस्तुभ्यम दुग्ध्दाता,

मातेश्वरी नमस्तुभ्यम, नमस्तुभ्यम दुग्धेश्वरी !!