Today's Blog - हमारे BLOG-ARTICLES में अधिकतर ज्ञानवर्धक जानकारिया दी जाती है, तथा आलेख जहां से भी लिए जाते है, उन स्थानों व लेखकों का नाम-आदि भी दिया जाता है. क्योकि इस के द्वारा हम अपने पाठकों के लाभार्थ ही आलेख POST करते है. यदि किसी भी लेखक या संस्था को कोई शिकायत हो तो कृपया हमे बता दे हम POST हटा लेंगे.
http://hindi.speakingtree.in/spiritual-blogs/seekers/mysticism/diwali-ke-dino-mein-kya-kaam-nahi-karne-chahiye
SPEAKING TREE IS AN EXCELLENT SPIRITUAL WEBSITE- BELOW ARTICLE IS TAKEN FROM THIS WEBSITE FOR OUR READERS.
!!READ, APPLY AND ENJOY !!
WE WISH YOU ALL OUR READERS
A VERY HAPPY AND PROSPEROUS
DEEPAVALI
AND
COMING NEW YEAR 2016
http://hindi.speakingtree.in/spiritual-blogs/seekers/mysticism/diwali-ke-dino-mein-kya-kaam-nahi-karne-chahiye
SPEAKING TREE IS AN EXCELLENT SPIRITUAL WEBSITE- BELOW ARTICLE IS TAKEN FROM THIS WEBSITE FOR OUR READERS.
!!READ, APPLY AND ENJOY !!
धार्मिक दृष्टि से ये सभी त्यौहार काफी अहम होते हैं, इन पांचों दिनों में व्यक्ति को कठोर नियमों का पालन करना चाहिए। हिन्दू शास्त्रों में ऐसे कुछ कार्य बताए गए हैं जिन्हें इन पांच दिनों में पूरी तरह निषेध माना गया है। आइए जानते हैं क्या हैं वो निषेध कार्य।
देर तक सोना
दीपोत्सव के इन पांच दिनों के दौरान व्यक्ति को सुबह ज्यादा देर तक सोने से परहेज करना चाहिए। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार दीपावली के दिनों में व्यक्ति को ब्रह्म मुहूर्त में ही उठकर घर की साफ-सफाई कर लेनी चाहिए। जो लोग सूर्योदय के बाद तक सोते रहते हैं उन्हें महालक्ष्मी की कृपा नहीं मिल पाती।
अपने से बड़ों का अपमान ना करें
आपको इन शुभ दिनों में अपने माता-पिता या घर के किसी भी वरिष्ठ सदस्य का अपमान नहीं करना चाहिए। बुजुर्गों को अपशब्द ना बोलें।
गंदगी से दूर रहें
दिवाली तो है ही साफ-सफाई और स्वच्छता का त्यौहार। जहां सफाई होती है वहां लक्ष्मी का वास होता है इसलिए घर की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
क्रोध ना करें
क्रोध करने से बुद्धि का नाश होता है इसलिए बेवजह क्रोध करने से खुद को बचाएं। जो लोग इन दिनों में क्रोध करते हैं, चीखते-चिल्लते हैं उनसे लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है।
शाम के समय ना सोएं
तबियत खराब होने, गर्भावस्था के समय या फिर अन्य किसी विशेष परिस्थिति के अलावा दोपहर में सोने से परहेज करें। स्वस्थ व्यक्ति अगर दिन के समय सोता है तो शास्त्रों के अनुसार उसे दरिद्री का सामना करना पड़ता है।
नशा करने से बचें
अक्सर दिवाली के दिन लोग मदिरापान करते हैं लेकिन शास्त्रों के अनुसार जो लोग दिवाली के दिन शराब पीते हैं वे हमेशा दरिद्र रहते हैं। इसलिए नशे का सेवन करने से बचें।
WE WISH YOU ALL OUR READERS A VERY HAPPY AND PROSPEROUS DEEPAVALI AND COMING NEW YEAR 2016