Today's Blog -
*आपकी सुरक्षा, आपकी सतर्कता में ही है*
- हमेशा ध्यान रखे कि किसी भी अजनबी ( आदमी या औरत ) को घर में अंदर आने कि इजाज़त नही दे, या देख् ले कि वो व्यक्ति किस सन्दर्भ में और किसी अन्य जानकार के द्वारा ही भेजा गया हो.
- किसी भी अजनबी को मकान किराये से देने के पहले उस व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी ले ले और वही जानकारी संबंधित पुलिस थाने में जरूर दे.
- किसी भी अजनबी-व्यक्ति से खाने या पीने की कोई वस्तु नही ले. सभ्य से दिखने वालें ये अजनबी आजकल जहर मिलाकर वारदातों को अंजाम दे रहे है.
- नव युवकों और युवतियों को भी यही सलाह दी जाती है कि अजनबी लोगो से दूर् ही रहे. कई बार लोग ख़ुद ही आगे आकर आपसे बात करना चाहेगे और दिखने में वे बहुत ही सभ्य और अच्छे खानदान के, सीदे - सादे लगेंगे, किन्तु उनके अंदेर की आपराधिक प्रवृति को आप नही पहचान पायेंगे.
- आप घर से जहां भी जाए, अपने परिवार के सदस्यों को / दोस्तों को , सही सही जानकारी देकर जाए. अपने मोबाइल को हमेशा अपने पास रखे और बैटरी CHARGED रखे.
- अपने पहचान पत्र, / संबंधित पुलिस थाने के नम्बर्स और अन्य महत्पूर्ण नम्बर्स हमेशा अपने पास रखे.
- किसी भी वाहन में बैठने से पहले उस वाहन का नम्बर नोट करके परिचित को भेज दे. विशेषकर जब आप अनजान स्थान पर हो या आपको सुरक्षा का कोई डर हो. या कोई वाहन चालक संदिग्ध लग रहा हो. नम्बर भेजने में आलस ना करे और ना ही ज्यादा सोचे कि *भेजूँ या नही भेजूँ*
- जहां तक सम्भव हो अपने परिवार वालों से कोई सच ना छुपाये. झूठ वो छल है जो बोलने वाला अपने ही साथ करता है, और झूठ के इस जाल में वो स्वयम ही फँस जाता है. झूठ किसी भी चतुराई को धोखा देकर बाहर आ ही जाता है. और फिर हम किसी को मुँह दिखाने लायक नही रहते.
- युवक-युवतियों के बहुत सारे दोस्त हो सकते है. कुछ मित्रों से गहरी दोस्ती भी हो सक्ती है. किन्तु अपने दोस्तों के बारे में परिवार के किसी एक सद्स्य को जरूर बता दे. आपके दोस्तों के मोबाइल नम्बर आपके परिवार वालों को भी रखना चाहिये.
- हर उस व्यक्ति को ये संदेश शेयर करें जिसकी आप परवाह करते हैं.
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&