Saturday, November 18, 2017

बच्चों के विकास के लिए 5 टिप्स

Today's Blog - हमारे BLOG-ARTICLES में अधिकतर ज्ञानवर्धक जानकारिया दी जाती है, तथा आलेख जहां से भी लिए जाते है, उन स्थानों व लेखकों का नाम-आदि भी दिया जाता है. क्योकि इस के द्वारा हम अपने पाठकों के लाभार्थ ही आलेख POST करते है. यदि किसी भी लेखक या संस्था को कोई शिकायत हो तो कृपया हमे बता दे हम POST हटा लेंगे.

http://isha.sadhguru.org/blog/hi/sadhguru/bachchon-ke-vikas-ke-liye-5-tips/?utm_source=newsletter_hindi&utm_medium=email&utm_campaign=16November2017-Hindi_Weekly_Newsletter

सद्‌गुरु बच्चों की परवरिश के पांच गुर बता रहे हैं जो बच्चों के पालन-पोषण में माता-पिता के बहुत काम आ सकते हैं। चाहे आप मां हों, पिता हों या आप माता-पिता बनने वाले हों, ये परामर्श आपके बहुत काम आ सकते हैं।
माता-पिता बनना एक विचित्र अनुभव है। आप कुछ ऐसा करने की कोशिश करते हैं जो आज तक कोई नहीं जान पाया कि उसे अच्छी तरह कैसे किया जाए। चाहे आपके बारह बच्चे हों, तब भी आप सीख ही रहे होते हैं। हो सकता है कि आपने ग्यारह बच्चे अच्छी तरह पाले हों, मगर बारहवें में आपको परेशानी हो सकती है।

1. सही माहौल बनाएं

जरूरी माहौल तैयार करना बच्चों के पालन-पोषण में एक बड़ी भूमिका निभाता है। आपको सही तरह का माहौल तैयार करना चाहिए, जहां खुशी, प्यार, परवाह और अनुशासन की एक भावना आपके अंदर भी और आपके घर में भी हो। आप अपने बच्चे के लिए सिर्फ इतना कर सकते हैं कि उसे प्यार और सहारा दे सकते हैं। उसके लिए ऐसा प्यार भरा माहौल बनाएं जहां बुद्धि का विकास कुदरती तौर पर हो। एक बच्चा जीवन को बुनियादी रूप में देखता है। इसलिए आप उसके साथ बैठकर जीवन को बिल्कुल नयेपन के साथ देखें, जिस तरह वह देखता है।
बहुत से लोग यह मान लेते हैं कि जैसे ही बच्चा पैदा होता है, शिक्षक बनने का समय शुरू हो जाता है। जब एक बच्चा आपके घर में आता है, तो यह शिक्षक बनने का नहीं, सीखने का समय होता है।
जरूरी नहीं है कि आपका बच्चा जीवन में वही करे, जो आपने किया। आपके बच्चे को कुछ ऐसा करना चाहिए, जिसके बारे में सोचने की भी आपकी हिम्मत नहीं हुई। तभी यह दुनिया आगे बढ़ेगी और उपयोगी चीज़ें घटित होंगी।
मानव जाति की एक बुनियादी जिम्मेदारी है, कि वे ऐसा माहौल बनाए जिससे इंसानों की अगली पीढ़ी आपसे और हमसे कम से कम एक कदम आगे हो। यह बहुत ही अहम है कि अगली पीढ़ी थोड़ी और खुशी से, कम डर, कम पक्षपात, कम उलझन, कम नफरत और कम कष्ट के साथ जीवन जिए। हमें इसी लक्ष्य को लेकर चलना चाहिए। अगली पीढ़ी के लिए आपका योगदान यह होना चाहिए कि आप इस दुनिया में कोई बिगड़ैल बच्चा न छोड़ कर जाएं, आप एक ऐसा इंसान छोड़ कर जाएं जो आपसे कम से कम थोड़ा बेहतर हो।

2. अपने बच्चे की जरूरतों को जानें

कुछ माता-पिता अपने बच्चों को खूब मजबूत बनाने की इच्छा या चाह के चलते उन्हें बहुत ज्यादा कष्ट में डाल देते हैं। वे चाहते हैं कि उनके बच्चे वह बनें जो वे खुद नहीं बन पाए। अपने बच्चों के जरिये अपनी महत्वाकांक्षाएं पूरी करने की कोशिश में कुछ माता-पिता अपने बच्चों के प्रति बहुत सख्त हो जाते हैं। दूसरे माता-पिता मानते हैं कि वे अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और अपने बच्चों को इतना सिर चढ़ा लेते हैं कि उन्हें इस दुनिया में लाचार और बेकार बना देते हैं।
एक योगी थे जो कश्मीरी शैव नामक एक खास परंपरा से ताल्लुक रखते थे। यह योग के सात प्रकारों में से एक है। यह योग का बहुत शक्तिशाली तरीका है मगर यह मुख्य रूप से कश्मीर इलाके में सीमित है, इसलिए इसे यह नाम मिला। एक दिन, इस योगी ने एक ककून देखा जिसमें थोड़ी सी दरार थी और उसके अंदर मौजूद तितली बाहर आने के लिए छटपटा रही थी। ककून का खोल बहुत सख्त था। आम तौर पर तितली ककून से बाहर आने के लिए लगातार लगभग अड़तालीस घंटे संघर्ष करती है। अगर वह बाहर नहीं आ पाती, तो मर जाती है। योगी ने यह देखा और करुणावश उन्होंने अपने नाखून से ककून को खोल दिया ताकि तितली आजाद हो सके। मगर जब वह बाहर आई, तो उड़ नहीं पाई। ककून को तोड़कर बाहर आने का संघर्ष ही तितली को इतना मजबूत बनाता है कि वह अपने पंखों का इस्तेमाल करके उड़ सके। उस तितली का क्या काम जो उड़ ही न सके? बहुत से लोग अपने बच्चों को लाड़-प्यार में ऐसा ही बना देते हैं। ऐसे बच्चे अपने जीवन में ऊँचाइयों को नहीं छू पाते।
सभी बच्चों पर एक ही नियम लागू नहीं होता। हर बच्चा अलग होता है। यह एक खास विवेक है। इस बारे में कोई सटीक रेखा नहीं खींची जा सकती कि कितना करना है और कितना नहीं करना है। अलग-अलग बच्चों को ध्यान, प्यार और सख्ती के अलग-अलग पैमानों की जरूरत पड़ सकती है। अगर मैं नारियल के बाग में खड़ा हूं और आप आकर मुझसे पूछें कि ‘हर पौधे में कितना पानी देना है,’ तो मैं कहूंगा, ‘कम से कम पचास लीटर।’ लेकिन अगर आप घर जाकर अपने गुलाब के पौधे में 50 लीटर पानी डाल दें, तो वह मर जाएगा। इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके घर में किस तरह का पौधा है।

3. बच्चे से सीखें

बहुत से लोग यह मान लेते हैं कि जैसे ही बच्चा पैदा होता है, शिक्षक बनने का समय शुरू हो जाता है। जब एक बच्चा आपके घर में आता है, तो यह शिक्षक बनने का नहीं, सीखने का समय होता है क्योंकि अगर आप अपनी और अपने बच्चे की ओर देखें, तो आपका बच्चा ज्यादा खुश होता है, है न? इसलिए यह उनसे जीवन के बारे में सीखने का समय है, सिखाने का नहीं। आप बच्चे को बस एक चीज सिखा सकते हैं – जो आपको कुछ हद तक सिखाना पड़ता है – कि दुनिया में किस तरह जीवन यापन से जुड़े काम करें। मगर जब खुद जीवन की बात आती है, तो एक बच्चा अपने अनुभवों से जीवन के बारे में ज्यादा जानता है। वह जीवन है, वह जीवन को जानता है। आपके साथ भी ऐसा होता है, कि अगर आप अपने मन पर थोपे गए प्रभावों को दूर कर दें, तो आपकी जीवन ऊर्जा जानती है कि कैसे रहना है। यह आपका मन है जो नहीं जानता कि कैसे रहना है। एक वयस्क हर तरह का कष्ट खुद पर ओढ़ने में माहिर होता है, ये सब कष्ट उसके मन में होते हैं। बच्चा अब तक उस स्थिति तक नहीं पहुंचा है। इसलिए यह सीखने का समय है, सिखाने का नहीं।

4. उसे अपने तरीके से रहने दें

अगर माता-पिता अपने बच्चों की वाकई परवाह करते हैं, तो उन्हें अपने बच्चों को इस तरह पालना चाहिए कि बच्चे को माता-पिता की कभी जरूरत न हो। प्यार की प्रक्रिया हमेशा आजाद करने वाली प्रक्रिया होनी चाहिए, उलझाने वाली नहीं। इसलिए जब बच्चा पैदा होता है, तो बच्चे को चारों ओर देखने-परखने, प्रकृति के साथ और खुद अपने साथ समय बिताने दें। प्यार और सहयोग का माहौल बनाएं।
अगर आप अपने बच्चे का पालन-पोषण अच्छी तरह करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको खुद खुश रहना चाहिए। अगर आपके बच्चे को घर में रोजाना तनाव, गुस्सा, डर, चिंता और ईर्ष्या देखने को मिलते हैं, तो उसका क्या होगा? पक्के तौर पर वह केवल इन्हीं से सीखेगा, है न?
उस पर अपने नैतिक मूल्य, विचार, धर्म या और कुछ थोपने की कोशिश न करें। बस उसे विकसित होने दें, उसकी बुद्धि को विकसित होने दें। सिर्फ एक इंसान के रूप में उसकी अपनी शर्तों पर जीवन की ओर देखने में उसकी मदद करें, परिवार या आपकी धन-दौलत या किसी और चीज से उसकी पहचान न बनने दें। एक इंसान के रूप में जीवन की ओर देखने में उसकी मदद करना उसकी खुशहाली और दुनिया की खुशहाली के लिए बहुत जरूरी है। यह आपके बच्चे के लिए सबसे अच्छा निवेश होगा अगर आप अपने बच्चे को प्रोत्साहित करें कि वह अपने बारे में सोचना सीखे, उसके लिए क्या बेहतर है यह जानने के लिए अपनी बुद्धि और समझ का इस्तेमाल करना सीखे। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप निश्चिंत रह सकते हैं कि आपका बच्चा सही तरीके से विकसित होगा।

5. आनंदित और शांत रहें

अगर आप अपने बच्चे का पालन-पोषण अच्छी तरह करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको खुद खुश रहना चाहिए। अगर आपके बच्चे को घर में रोजाना तनाव, गुस्सा, डर, चिंता और ईर्ष्या देखने को मिलते हैं, तो उसका क्या होगा? पक्के तौर पर वह केवल इन्हीं से सीखेगा, है न? अगर आप वाकई अपने बच्चे का अच्छी तरह पालन-पोषण करने का इरादा रखते हैं, तो आपको खुद को एक प्यार करने वाले, आनंदित और शांत इंसान में बदलना होगा। अगर आप खुद को बदलने के काबिल नहीं हैं, तो अपने बच्चे को अच्छे से पालने का सवाल कहां उठता है?
अगर हम वाकई अपने बच्चे को अच्छी तरह पालना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें यह देखना चाहिए कि क्या हम खुद को रूपांतरित कर सकते हैं। जो भी माता-पिता बनना चाहते हैं, उन्हें एक साधारण सा प्रयोग करना चाहिए। उन्हें बैठकर देखना चाहिए कि उनके जीवन में क्या ठीक नहीं है और उनकी जिंदगी के लिए क्या अच्छा होगा। बाहरी दुनिया के लिए नहीं, बल्कि खुद उनके लिए। अगर आप अपने बारे में – अपना व्यवहार, बातचीत, रवैया और आदतें – तीन महीने में बदल सकते हैं, तो आप अपने बच्चे को भी समझदारी से संभाल सकते हैं।

&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

Sunday, November 12, 2017

उच्छिष्ट गणपति साधना

Today's Blog - हमारे BLOG-ARTICLES में अधिकतर ज्ञानवर्धक जानकारिया दी जाती है, तथा आलेख जहां से भी लिए जाते है, उन स्थानों व लेखकों का नाम-आदि भी दिया जाता है. क्योकि इस के द्वारा हम अपने पाठकों के लाभार्थ ही आलेख POST करते है. यदि किसी भी लेखक या संस्था को कोई शिकायत हो तो कृपया हमे बता दे हम POST हटा लेंगे.


उच्छिष्ट गणपति साधना

This post is taken from Internet for the benefit of our READERS



उच्छिष्ट गणपति साधना करने में अत्यन्त सरल, शीघ्र फल को प्रदान करने वाला, अन्न और धन की वृद्धि के लिए, वशीकरण को प्रदान करने वाला भगवान गणेश जी का ये दिव्य तांत्रिक साधना है । इसकी साधना करते हुए मुह को जूठा रखा जाता है एवं सुबह दातुन भी करना वर्जित है ।

उच्छिष्ट गणपति साधना को जीवन की पूर्ण साधना कहा है। मात्र इस एक साधना से जीवन में वह सब कुछ प्राप्त हो जाता है, जो अभीष्ट लक्ष्य होता है। अनेक इच्छाएं और मनोरथ पूरे होते हैं। इससे समस्त कर्जों की समाप्ति और दरिद्रता का निवारण,निरंतर आर्थिक-व्यापारिक उन्नति,लक्ष्मी प्राप्ति,रोजगार प्राप्ति,भगवान गणपति के प्रत्यक्ष दर्शनों की संभावना भी है। यह साधना किसी भी बुधवार को रात्री मे संपन्न किया जा सकता है।

साधक निम्न सामग्री को पहले से ही तैयार कर लें, जिसमें जल पात्र, केसर, कुंकुम, चावल, पुष्प, माला, नारियल, दूध,गुड़ से बना खीर, घी का दीपक, धूप-अगरबत्ती, मोदक आदि हैं। इनके अलावा उच्छिष्ट गणपति यंत्र और मुंगे की माला की आवश्यकता होती ही है।

सर्वप्रथम साधक, स्नान कर,लाल वस्त्र पहन कर,आसन भी लाल रंग का हो, पूर्व/उत्तर की ओर मुख कर के बैठ जाए और सामने उच्छिष्ट गणपति सिद्धि यंत्र को एक थाली में, कुंकुम से स्वस्तिक बनाकर, स्थापित कर ले और फिर हाथ जोड़ कर भगवान गणपति का ध्यान करें।

विनियोग :
ॐ अस्य श्रीउच्छिष्ट गणपति मंत्रस्य कंकोलऋषि:, विराट छन्द : उच्छिष्टगणपति देवता सर्वाभीष्ट सिद्ध्यर्थे जपे विनियोग: ।

ध्यान मंत्र:
सिंदुर वर्ण संकाश योग पट समन्वितं लम्बोदर महाकायं मुखं करि करोपमं अणिमादि गुणयुक्ते अष्ट बाहुत्रिलोचनं विग्मा विद्यते लिंगे मोक्ष कमाम पूजयेत।
ध्यान मंत्र बोलने के बाद अपना कोइ भी एक इच्छा बोलकर यंत्र पर एक लाल रंग का पुष्प अर्पित करे।

द्वादशाक्षर मन्त्र :
।। ॐ ह्रीं गं हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा ।।
om hreeng gang hasti pishaachi likhe swaha
मंत्र का नित्य 21 माला जाप 11 दिनो तक करना है।
अंत में अनार का बलि प्रदान करें।

बलि मंत्र:-
।। ॐ गं हं क्लौं ग्लौं उच्छिष्ट गणेशाय महायक्षायायं बलि: ।।

अगर किसी पर तांत्रोत्क भूत-प्रेत-पिशाच,कलवा-स्मशानी-जिन-जिन्नात-कृत्या-मारण जैसे अभिचार  प्रयोग हुआ हो तो उच्छिष्ट गणपति शत्रु की गन्दी क्रियाओं को नष्ट करके रक्षा करते हैं । यदि आप भी तन्त्र द्वारा परेशान हैं तो "शाबर मंत्र विग्यान संस्था" के द्वारा यह तांत्रिक साधना उचित न्योच्छावर राशि दान स्वरुप मे देकर सम्पन्न करवा सकते हैं या स्वयं आप यह साधना विधान सम्पन्न कर सकते है। आपसे प्राप्त धनराशि गरीब किसानो के मदत हेतु हमारे सन्स्थान के तरफ उन्हें सहायता हेतु प्रदान किया जायेगा।

अंत में शुद्ध घृत से भगवान गणपति की आरती संपन्न करें और प्रसाद वितरित करें। इस प्रकार से साधक की मनोवांछित कामनाएं निश्चय ही पूर्ण हो जाती हैं और कई बार तो यह प्रयोग संपन्न होते ही साधक को अनुकूल फल प्राप्त हो जाता है।

कलियुग मे  इस साधना को  फलदायी माना जाता है।

-----------------------------------------------

Saturday, April 29, 2017

ASTROLOGY !!!! MY POINT OF VIEW !!!!

Today's Blog - हमारे BLOG-ARTICLES में अधिकतर ज्ञानवर्धक जानकारिया दी जाती है, तथा आलेख जहां से भी लिए जाते है, उन स्थानों व लेखकों का नाम-आदि भी दिया जाता है. क्योकि इस के द्वारा हम अपने पाठकों के लाभार्थ ही आलेख POST करते है. यदि किसी भी लेखक या संस्था को कोई शिकायत हो तो कृपया हमे बता दे हम POST हटा लेंगे.

HELLO READERS 

!!!! ASTROLOGY FROM MY POINT OF VIEW !!!!

By Astrologer Ashutosh 

Should we take Astrological Guidance to resolve our Problems in Life ?

Astrology is basically a scientific method of reading planets, positioned at the time of  birth. Readers,  of planet-position in any horoscope are called Astrologers who are not only educated in Astro-subjects, they are also spiritually stronger and they get their sixth sense developed by meditation and sacred studies which they do for the welfare of People.

People do not trust Astrologers as such unless they come to know some surprising results from word-of-mouth. People do not want to pay astrologers as against Horoscope reading because they feel that either Astrologer should tell them about their life free of cost or may be he should take very nominal fee.



However, they don't even negotiate when they make payments to Hotels against Lunch or Dinner. Regular expenditure on Smoking, out side food, and Consuming Liquor is being done without giving any thought over it, although they all know that all these expenditure will lead to generate more diseases rather than adding any value in their life.  But People do spend money and that comes in thousands.

On the other hand, an Astrologer guide you for betterment of your life. People are facing numerous problems in various stages of life,  like, financial- issues, Health-issues, Family-issues, Marriage-issues, Children-issues, Relationship-issues etc, and among these issues, few issues are commonly being faced by all of us.

People are living with stress due to problems in life and getting sick if  their difficulties are unsolved. You can see many examples of committing suicides because all of them could not handle complications and got squinched and chosen wrong step.

Astrologers are savant to help and support  you and tell you about your present state of Planetary position as against Horoscope. Indeed Astrology is a deep-science and every Horoscope is made of different various Horoscopes of same person. Horoscope has one Ascendant Horoscope and based on this, there are few more Horoscopes created mathematically ( Earlier Astrologers used to do this Mathematics by hand but today this method is possible by Computer through many Software)




Astrologers normally go through all these inter-related horoscopes before they give you any guidance for resolving any problem. Apart from this Current planet position ( गोचर )  is also to be considered importantly. Present Mahadasha, Anterdasha, and Pratyanter, (महादशा, अंतर्दशा और प्रत्यांतर) also play vital role in our life cycle and a deep-read Astrologer can only understands these charts to tell present and future.

Referring to para-2 and 3 above, one should try to understand the time to be spent by an Astrologer and efforts required to achieve in analysing one Horoscope to reach closer to the life of a person (Called JATAK).  I am practising Astrology since 2009 and many of my clients have responded positively after they had taken my advise on resolving their problems. Means, they could get some relief on applying remedies as suggested to them. ( Astrological guidance can help between 50% and 70% maximum in extricating your complications in life).

Therefore, Readers of this Blog should decide now that spending little money on Astro-guidance is worth or not as it gives you relief from mental stress in your life. People should choose for Astro-guidance if they strongly believe in this Science and if they are spiritual by nature. Astrologers ask you to apply some natural ( सात्विक उपाय) processes to balance energy level and also to improve positive energy around you or may be in your house and result is always based on your trust and strong  belief in what you are doing. 

I conclude this article with an clear advise to all my readers that do not go blindly for any remedial process, and spend undue money, however, Astrological science is validated and Astrological guidance is advisable to resolve your problems. Pay full fee to Astrologer (with smile ) because Shastra says spending money on spiritual activities are well returned with multiplied profits, which can only be experienced. Finding appropriate Astrologer from large gathering is your discrimination. 

( Readers may google ज्योतिष शास्त्र क्या है ? and read first four articles to know in depth knowledge about Astrology ) 


****************************

CALL YOUR ASTROLOGER, NO CHARGE  FOR ONE QUESTION 

+91 8 8 6 6 0 2 0 0 2 5


ASTROLOGY AND VASTU - MAKE YOUR LIFE BETTER 

DEAR VIEWERS 

Sorry, I was not on my Blogs since last few months. 

I am indeed, regularly reading, thinking and doing analysis on Astrology and vaastu Science and you would be happy to know that many of my clients are getting benefits and resolving their problems by applying most simple, plain, moral ( Satvik) and spiritual solutions ( Upaay )as being advised to them by me.

I am always available for all of you and from TODAY , any one of you,  can call me for 10 miniutes maximum for getting ANSWER  for only ONE QUESTION without any charges.

One question can be answered by me for free and later if you need my further astrological advice, you need to pay first. 

SO, PLEASE KEEP READING MY BLOGS AND BE IN TOUCH -

Astrologer Ashutosh,

+918866020025 (w/app)
email- 
ashutosh2362@gmail.com

Fee for complete analysis of Horoscope - Rs 2100/-

Discussion for 10 mints for one question - No Charges

Discussion for more than 10 mints up to 30 mints max - Rs.500/- in Advance

Vaastu guidance for New House design - Rs.5000/- 
Vaastu Visit for 2-3 bed rooms Flats or House - Rs. 2100/- in Indore 
( For out side Indore actual travel expenses will also be charged)
For Vaastu tips on phone based on your present residence-map-Rs. 500/-




अक्षय तृतीया -आज २९ अप्रैल को है

Today's Blog - हमारे BLOG-ARTICLES में अधिकतर ज्ञानवर्धक जानकारिया दी जाती है, तथा आलेख जहां से भी लिए जाते है, उन स्थानों व लेखकों का नाम-आदि भी दिया जाता है. क्योकि इस के द्वारा हम अपने पाठकों के लाभार्थ ही आलेख POST करते है. यदि किसी भी लेखक या संस्था को कोई शिकायत हो तो कृपया हमे बता दे हम POST हटा लेंगे.


यह चित्र ***SUMIT CREATION DOT COM*** से साभ्रार


अक्षय तृतीया का महत्व क्यों है ?
:: जानिए कुछ महत्वपुर्ण जानकारी ::

-🙏 आज  ही के दिन माँ गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था ।

🙏-महर्षी परशुराम का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।


🙏-माँ अन्नपूर्णा का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था 


🙏-द्रोपदी को चीरहरण से कृष्ण ने आज ही के दिन बचाया था ।


🙏- कृष्ण और सुदामा का मिलन आज ही के दिन हुआ था ।

🙏- कुबेर को आज ही के दिन खजाना मिला था ।


🙏-सतयुग और त्रेता युग का प्रारम्भ आज ही के दिन हुआ था ।



🙏-ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का अवतरण भी आज ही के दिन हुआ था ।


🙏- प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री बद्री नारायण जी का कपाट आज ही के दिन खोला जाता है ।

🙏- बृंदावन के बाँके बिहारी मंदिर में साल में केवल आज ही के दिन श्री विग्रह चरण के दर्शन होते है अन्यथा साल भर वो बस्त्र से ढके रहते है ।


🙏- इसी दिन महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ था ।


🙏- अक्षय तृतीया अपने आप में स्वयं सिद्ध मुहूर्त है कोई भी शुभ कार्य का प्रारम्भ किया जा सकता है


:: महर्षी परशुराम जयन्ती भी आज ही है ::

यह चित्र ***SUMIT CREATION DOT COM*** से साभ्रार

*!! श्री परशुराम स्तोत्रम: !!*

कराभ्यां परशुं चापं दधानं रेणुकात्मजं!
जामदग्न्यं भजे रामं भार्गवं क्षत्रियान्तकं!!१!!

नमामि भार्गवं रामं रेणुका चित्तनन्दनं!
मोचितंबार्तिमुत्पातनाशनं क्षत्रनाशनम्!!२!!

भयार्तस्वजनत्राणतत्परं धर्मतत्परम्!
गतगर्वप्रियं शूरं जमदग्निसुतं मतम्!!३!!

वशीकृतमहादेवं दृप्त भूप कुलान्तकम्!
तेजस्विनं कार्तवीर्यनाशनं भवनाशनम्!!४!!

परशुं दक्षिणे हस्ते वामे च दधतं धनुः !
रम्यं भृगुकुलोत्तंसं घनश्यामं मनोहरम्!!५!!

शुद्धं बुद्धं महाप्रज्ञापण्डितं रणपण्डितं!
रामं श्रीदत्तकरुणाभाजनं विप्ररंजनम्!!६!!

मार्गणाशोषिताभ्ध्यंशं पावनं चिरजीवनम्!
य एतानि जपेन्द्रामनामानि स कृति भवेत्!!७!!

*श्री वासुदेवानंदसरस्वती विरचितं श्री परशुराम स्तोत्रं!*💐

🙏🏼महर्षि परशुरामजी की जय🙏🏼


==============================================================
CALL YOUR ASTROLOGER, NO CHARGE  FOR ONE QUESTION 

+91 8 8 6 6 0 2 0 0 2 5


ASTROLOGY AND VASTU - MAKE YOUR LIFE BETTER 

DEAR VIEWERS 

Sorry, I was not on my Blogs since last few months. 

I am indeed, regularly reading, thinking and doing analysis on Astrology and vaastu Science and you would be happy to know that many of my clients are getting benefits and resolving their problems by applying most simple, plain, moral ( Satvik) and spiritual solutions ( Upaay )as being advised to them by me.

I am always available for all of you and from TODAY , any one of you,  can call me for 10 miniutes maximum for getting ANSWER  for only ONE QUESTION without any charges.

Indeed earlier, many clients contacted me on Mobile from various parts of the world, discussed about their problems, not once but frequently for months together. I always informed them about my fee, but never asked in advance as I trusted them as I am benevolent in nature. But 70% of these clients took full advantage, referred me too to their friends and relatives but did not pay and  I found them betrayers.

Therefore, One question can be answered by me for free and later if you need my further astrological advice, you need to pay first. 

SO, PLEASE KEEP READING MY BLOGS AND BE IN TOUCH -

Astrologer Ashutosh,

+918866020025 (w/app)
email- 
ashutosh2362@gmail.com

Fee for complete analysis of Horoscope - Rs 2100/-

Discussion for 10 mints for one question - No Charges

Discussion for more than 10 mints up to 30 mints max - Rs.500/- in Advance

Vaastu guidance for New House design - Rs.5000/- 
Vaastu Visit for 2-3 bed rooms Flats or House - Rs. 2100/- in Indore 
( For out side Indore actual travel expenses will also be charged)
For Vaastu tips on phone based on your present residence-map-Rs. 500/-







Thursday, April 27, 2017

आपकी आँखों को रखिए स्वस्थ्य

Today's Blog - हमारे BLOG-ARTICLES में अधिकतर ज्ञानवर्धक जानकारिया दी जाती है, तथा आलेख जहां से भी लिए जाते है, उन स्थानों व लेखकों का नाम-आदि भी दिया जाता है. क्योकि इस के द्वारा हम अपने पाठकों के लाभार्थ ही आलेख POST करते है. यदि किसी भी लेखक या संस्था को कोई शिकायत हो तो कृपया हमे बता दे हम POST हटा लेंगे.

संकलन - आशुतोष जोशी 

आँखों की देखभाल करने के लिए नीचे कुछ उपाय दे रहा हूँ, ये उपाय मैंने विभिन्न समाचार पत्रों से और WHATS-APP-POSTS के आधार पर संकलित किए है - 

मेरा सुझाव है कि हम सबको इन उपायों  में जो सरल हो या जो  आपको उचित लगते हो, वे जरूर करे. ये उपाय करने से पहले आप अपने चिकित्सक से भी सलाह जरूर ले ले - 

(1)- रोज़ सुबह आँखों को ठंडे पानी से धोना चाहिए, यदि आप कंप्यूटर पर अधिक काम करते है तो दिन में 2-3 बार और रात को सोते समय भी आँखों को ठंडे पानी से धोना चाहिए !!

(2)-प्रातः कुछ मिनिट तक प्राणायाम जरूर करे, ये अभ्यास आपको आँखों के अलावा,आपके फेफड़े और मन-मस्तिष्क को भी लाभ देगा !!

(3)- कनपटी पर 24 घंटों में दो बार शुध्द घी की एक मिनिट तक मालिश करे !!

(4)- पैरों के तलवों पर सरसों के तेल की मालिश सोने से पहले एक मिनिट तक करके सोने जाए. !!

(5)- सुबह का बासी-थूक आँखों पर मलने से भी आँखों की रोशनी तेज़ होती है !!

(6)-चुटकी भर तवे पर सिकी हुई फिटकरी को दो-चार  चम्मच गुलाब जल में घोल ले और इस जल से आँखों को धो ले !!  

(7)- इसी प्रकार गुलाब जल और रात में भीगे हुए आँवले का जल मिलाकर सुबह आँखों को धो ले !!

(8)- 4-6 बादाम रातको भिगो दे और सुबह छील कर खा ले रोज !!




(9)-दो बादाम +बडी सौफ + मिश्री = तीनों को पीस ले और रात को सोने से पहले दूध में मिलाकर खा ले !!

(10)-सोयाबीन मिल्क में विटामिन ई, और फैटी एसिड होता है, जो आँखों के लिए लाभदायक होता है !!

(11)-त्रिफला को रात में पानी में भिगोकर रख दे, सुबह इसी पानी को छानकर उससे आँखों को धो ले !!

(12)-हरी सब्जिया , फल, सूखे मेवे, और सलाद आदि पौष्टिक तत्वो का रोज़ उचित मात्रा में नियमित सेवन,  न केवल आँखों के लिए बल्कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है  !!

(13)-गाजर, केला, पपीता, नींबू का रस, गन्ने का रस, अमरूद, आँवले  का सेवन आँखों के लाभ के लिए उत्तम माना गया है !!

(14)-नियमित रुप से ग्रीन-टी पीने से भी आँखों को लाभ मिलता है!!

आँखों को नुकसान ना हो इसके लिए, TV अधिक समय तक,  लगातार न देखे,कंप्यूटर पर भी लगातार काम ना करे, बीच बीच में आँखों को आराम देना जरूरी है. आँखों को सामान्य ठंडे पानी से धोते रहने से नमी बनी रहेगी और रक्त-संचार सुचारु रुप से चलता रहेगा !!  

*****************************




Monday, April 10, 2017

आज हनुमान जी का जन्मोत्सव है - अति दुर्लभ हनुमान मंगल कवच

Today's Blog - हमारे BLOG-ARTICLES में अधिकतर ज्ञानवर्धक जानकारिया दी जाती है, तथा आलेख जहां से भी लिए जाते है, उन स्थानों व लेखकों का नाम-आदि भी दिया जाता है. क्योकि इस के द्वारा हम अपने पाठकों के लाभार्थ ही आलेख POST करते है. यदि किसी भी लेखक या संस्था को कोई शिकायत हो तो कृपया हमे बता दे हम POST हटा लेंगे.


मित्रों, आज हनुमान जी का जन्मोत्सव है और पंचांग के अनुसार बहुत ही शुभ योगों से युक्त दिन है ! ह्म यहां हनुमान जयंती शब्द का उपयोग नही करे, क्योकि हनुमान जी अमर है ! 

इस शुभ अवसर पर मै आपको अति दुर्लभ हनुमान मंगल कवच नीचे दे रहा हूँ जो अति सरल, और सुपठ्नीय है तथा इस पाठ को नित्य या मंगलवार के दिन तन्मयता के साथ करने से, भय, संकट दूर् हो जाते है और मंगल ग्रह यदि कुंडली में अशुभ है, तो उसकी अशुभता दूर् हो जाती है !

मेरे पास इस कवच की PDF FILE  है और भाई-बहन-भक्त PDF FILE चाहते है वे मुझे E MAIL कर सकते है मै भेज दूँगा !

ashutosh2362@gmail.com

shreepadgems@gmail.com

!! जय श्री राम !!  














Saturday, March 25, 2017

फिटकरी के शानदार उपयोग व फायदे

Today's Blog - हमारे BLOG-ARTICLES में अधिकतर ज्ञानवर्धक जानकारिया दी जाती है, तथा आलेख जहां से भी लिए जाते है, उन स्थानों व लेखकों का नाम-आदि भी दिया जाता है. क्योकि इस के द्वारा हम अपने पाठकों के लाभार्थ ही आलेख POST करते है. यदि किसी भी लेखक या संस्था को कोई शिकायत हो तो कृपया हमे बता दे हम POST हटा लेंगे.

Below is good and valuable article for our readers which is picked up from below reputed website- 

http://www.dadimakenuskhe.com/%E0%A4%AB%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%80/

 पनीर बनाने के लिए दूध को  पिसी हुई  Fitkari  डालकर फाड़ें । इस प्रकार बना हुआ पनीर अधिक स्वादिष्ट व मुलायम बनता है।
 —  पशु पक्षी आदि को लगी चोट में   Fitkari  फायदेमंद होती है। पतंग के मांझे से घायल पक्षी को लगी चोट फिटकरी घुले पानी से
धोएँ। ये पानी उसे थोड़ा सा पिला दें। इससे पक्षी जल्दी ठीक हो जाएगा। इसी प्रकार पशु को लगी चोट भी ठीक हो सकती है।
 —   गर्म पानी में फिटकरी और नमक मिलाकर गरारे व कुल्ला करने से गले की खराश , मुंह की बदबू आदि ठीक हो जाते है।
 —  मसूड़ों से खून आता हो तो  Fitkari  घुले पानी के कुल्ला करने से ठीक होता है।
 —  चेहरे की झुर्रियाँ मिटाने के लिए  Fitkari  के टुकड़े को पानी में डुबोकर चेहरे पर हल्के हाथ से मलें। सूखने पर सादा पानी से धो लें। कुछ ही दिन में झुर्रियां मिट जाएँगी।
 —  यदि जहरीला कीड़ा या बिच्छू काट ले तो पानी में  Fitkari  का पाउडर डालकर गाढ़ा घोल बनाकर लगाने से आराम मिलता है।
 —  दांत में दर्द हो तो फिटकरी और काली मिर्च बराबर मात्रा में पीस कर इसे लगाएं। इससे दर्द कम हो जाता है।
—  शरीर पर लगी छोटी चोट से खून बह रहा हो तो फिटकरि का पाउडर चोट पर छिड़कने से खून रिसना बंद हो जाता है।
 —  सिर में जुएँ हो गई हों तो फिटकरी मिले पानी से कुछ दिन सिर धोने से जुएँ खत्म हो जाएँगी।
 —  बवासीर में फिटकरी का पाउडर मक्खन में मिलाकर मस्सों पर लगाएं ,लाभ होगा। Fitkari  मिले पानी से गुदा को भी चार पांच बार धोएँ। एक टब में Fitkari  मिला हुआ गुनगुना पानी भर लें। इसमें बैठ कर सिकाई करने से बवासीर में आराम मिलता है। ये उपाय करने से खूनी बवासीर भी ठीक हो जाते है।
 —  नकसीर आने पर फिटकरी के गाढ़े घोल ( पानी में ) में रुई डुबोकर नाक में लगाने से नकसीर बंद हो जाती है। इस घोल की दो-दो बूंद नाक में डालने से भी नकसीर बंद होती है।
 —  सूखी खांसी , कफ वाली खांसी या दमा की शिकायत हो तो फिटकरी को पीस कर तवे पर भून लें। इस भुनी फिटकरी में दुगनी मात्रा पिसी हुई मिश्री मिला दें। ये मिश्रण आधा चम्मच सुबह शाम कुछ दिन लेने से बहुत लाभ होगा।
 —  दस्त होने पर बील के जूस में दो चुटकी फिटकरी मिलाकर पीने से दस्त बंद हो जाते है।
 —  घाव के लिए फिटकरी को भूनकर पीसकर घी में मिला लें। इसे घाव पर लगाने से घाव मिट जाता है।
 —  सर्दी  के मौसम में हाथ पैरों में सूजन व जलन हो तो गर्म पानी में फिटकरी घोलकर इससे दिन में दो तीन बार धोएँ। आराम मिलेगा।
—  महिलाओं को श्वेत प्रदर या गुप्तांग में खुजली , जलन आदि हो तो ऐसे में फिटकरी घुले पानी से योनि को दिन ने तीन चार बार धोने से बहुत आराम मिलता है।  योनि में यदि ढीलापन हो तो वो खत्म होता है। फिटकरी से योनि टाइट हो जाती है।
—  पुरुषों के लिंग पर होने वाली फुंसी या बदबू आदि फिटकरि घुले पानी से लिंगमुंड को धोने से ठीक हो जाते है।  
—  यदि पसीना ज्यादा आता हो तो नहाने के पानी में फिटकरि घोलकर नहाएँ। पसीना आना कम हो जाएगा। शरीर से बदबू आती हो तो वो भी मिट जाएगी।  
—  बुखार होने पर आधा चम्मच सौंफ के पाउडर में दो चुटकी पिसी फिटकरि  मिलाकर बताशे के साथ खाने से बुखार उतर जाता है।
 —  जंगल सफारी , ट्रैकिंग या कैंप आदि के लिए जाते समय अपने साथ इसे जरूर ले जाएँ। Fitkari  बहुत काम आ सकती है।

======================================================================
CALL YOUR ASTROLOGER, NO CHARGE  FOR ONE QUESTION 

+91 8 8 6 6 0 2 0 0 2 5


ASTROLOGY AND VASTU - MAKE YOUR LIFE BETTER 

DEAR VIEWERS 

Sorry, I was not on my Blogs since last few months. 

I am indeed, regularly reading, thinking and doing analysis on Astrology and vaastu Science and you would be happy to know that many of my clients are getting benefits and resolving their problems by applying most simple, plain, moral ( Satvik) and spiritual solutions ( Upaay )as being advised to them by me.

I am always available for all of you and from TODAY , any one of you,  can call me for 10 miniutes maximum for getting ANSWER  for only ONE QUESTION without any charges.

Indeed earlier, many clients contacted me on Mobile from various parts of the world, discussed about their problems, not once but frequently for months together. I always informed them about my fee, but never asked in advance as I trusted them as I am benevolent in nature. But 70% of these clients took full advantage, referred me too to their friends and relatives but did not pay and  I found them betrayers.

Therefore, One question can be answered by me for free and later if you need my further astrological advice, you need to pay first. 

SO, PLEASE KEEP READING MY BLOGS AND BE IN TOUCH -

Astrologer Ashutosh,

+918866020025 (w/app)
email- 
ashutosh2362@gmail.com

Fee for complete analysis of Horoscope - Rs 2100/-

Discussion for 10 mints for one question - No Charges

Discussion for more than 10 mints up to 30 mints max - Rs.500/- in Advance

Vaastu guidance for New House design - Rs.5000/- 
Vaastu Visit for 2-3 bed rooms Flats or House - Rs. 2100/- in Indore 
( For out side Indore actual travel expenses will also be charged)
For Vaastu tips on phone based on your presend residence-map-Rs. 500/-