Saturday, July 6, 2013

तुम चिड़िया डाल पर बैठीं,




तुम चिड़िया डाल पर बैठीं, क्यो लगती हो ऐठी-ऐठी,

छोटा, सुंदर अंग तुम्हारा,गहरा नीला पंख तुम्हारा,

ये सुंदर सी जो आँखें है, लगता, गयी माँ पे हैं,

तुम चिड़िया डाल पर बैठीं, क्यो लगती हो ऐठी-ऐठी,

By Ashutosh Joshi

No comments:

Post a Comment