Wednesday, June 19, 2013

इंदौर का ट्रैफिक

इंदौर का ट्रैफिक



इंदौर का ट्रैफिक पहले से और खराब होता ही जां रहा है. हमारी सरकार ने "बी आर टी एस प्रोजेक्ट" यह सोचकर लगाया था कि, शहर के ट्रैफिक में सुधार होगा, किन्तु, धीरे धीरे सभी को महसूस होने लगा कि यह निर्णय ग़लत हो गया. 

अब अपनी गलती कोई मानने से रहा, फिर इतनी बड़ी राशि प्रोजेक्ट में लगी है, सबका परिवार भी तो है ना. प्रोजेक्ट को मिसफिट बता देते तो आज दुबले ही रह जाते. जनता कि तकलीफों से आला अफसरों को कोई फर्क पड़ा है क्या? फिर जनता भी बेचारी इधर उधर थोड़ा बहुत चिल्ला कर चुप हो ही जाती है. मीडिया जरूर बेचारा दम लगा रहा है और अपनी जिम्मेवारी निभाने कि असफल कोशिश कर रहा है. पर क्या करे,हाथी को यदि आगे-पीछॆ से थोडी बहुत चाबुक लगा भी दी तो उसकी चाल में कोई फर्क पड़ता है क्या? केवल आम आदमी ही एक ऐसा प्राणी है जो हर दर्द को सहता है. और आगे भी सहता रहेगा.

तो दोस्तों, जो हो रहा है उसे होने दीजिये, आप कुछ नही कर सकते. किन्तु एक मशविरा जरूर देना चाह रहा हूँ, कि आप स्वयम्‌ अपने वाहन को नियम से और ध्यान से चलाये, जिससे रास्ते में आने वाली सभी सरकारी -दुविधा भरी -सुविधाओं को सुरक्षित पार कर ले.


*********

No comments:

Post a Comment