Tuesday, October 22, 2013

special LAKSHMI-POOJA on Deepawali.

DEAR ALL,

How can you make your life and fortune better ? 

Bring HOME a special pooja-packet for 

special LAKSHMI-POOJA on Deepawali. 

These items are rarely available and most liked by Goddess Lakshmi. These items will be charged with suitable Lakshmi Mantra before delivery. 

DON'T THINK MUCH. YOUR MONEY WILL GIVE YOU MORE AND MORE MONEY.  


ITEM (1) PARAD LAKSHMI GANESH 

ITEM (2) SHREEYANTRA-SHANKH AND MOTI SHANKH 



ITEM (3) YELLOW KAUDI AND GOMATI CHAKRA - 5 NO. EACH 


AND FOUR MORE SPIRITUAL ITEMS AS SURPRISE

BELOW BOOK WILL ALSO BE FREE WITH THIS PACKAGE

HURRY UP !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

Please check attached book-cover and you will find that this book is not only for reading once.

पुस्तक में आप पायेंगे शास्त्र-सम्मत -

 श्री गणेश महिमा, 

महालक्ष्मी महिमा, 

दिवाली पूजन, 

दिवाली पर सूख-समृद्धि हेतु किए जाने वाले अद्भुत प्रयोग, 

वास्तु-शास्त्र सम्मत विधियाँ व दोष निवारण,

 मंत्र-जाप, 

प्राणायाम, 

स्वप्न व उनके शुभ-अशुभ फल

 आदि !

Everyone is requested to keep this in pooja room always. Apart from this, purchasing this book for distribution to poor people for their welfare, will enhance your own wellness. 

PRICE FOR THIS POOJA PACKET IS ONLY 

RS. 1100/-

( FREE  SHIPPING IN INDIA)

FOR PLACING ORDER CALL 

0 8 8 1 7 5 7 6 8 6 8

OR SEND SMS - 

LAKSHMI POOJA 

OR
WRITE TO US

shreepadgems@gmail.com




Saturday, October 19, 2013

"Deepawali on 2nd November "

Today's Blog

This year Deepawali will be celebrated on 2nd November and the day is SATURDAY, with the combination of AMAVASYA, which is the most auspicious combination.


नीलम ( Blue Sapphire )

हिन्दी नाम - नीलम 
अंग्रेजी नाम - Blue Sapphire  
उपयुक्त ग्रह -         शनि 
उपयुक्त दिन - शनिवार 
उपयुक्त अंगुली -      कनिष्का 
उपयुक्त रंग-         नीला 
उपयुक्त धातु-      पंचधातु और चांदी 
उपयुक्त वजन - ज्योतिष सलाह के अनुसार 
उपयुक्त मंत्र -      ऊँ शं शनेश्चराय नमः

१. नीलम शनि ग्रह का प्रतिनिधि रत्न है तथा अन्य रत्नों की अपेक्षा इसका प्रभाव तुरंत होता है।
२. नीलम पहनने के बाद यदि चौबीस घंटे के अंदर कुछ अशुभ  घटना हो जाये, तो रत्न को तुरंत उतार देना चाहिए। 
३. यदि शनि ग्रह  जन्म पत्रिका में शुभ स्थिति में हो, तो नीलम लाभदायक रहता है। 
४. नीलम एक खनिज रत्न हैं तथा पत्थर की कुरुंदम श्रेणी का रत्न माना जाता है। 
५. असली नीलम दिखने में सुंदर, पारदर्शी नीला रंग लिये होता है। नीलम को सफेद कपडे पर रखने के बाद उसके आस - पास नीले रंग की किरणें फैल जाती है। 
६. इसके अलावा दूध में या पानी में रखने पर भी नीले रंग की किरणें असली नीलम में दिखाई देती है। 
७. धब्बेदार, दरार वाला, गड्‌ढे वाला, धुंधला, बहुत अधिक जालों वाला नीलम अशुभ  होता है।
८. यदि नीलम पहना हैं तो माणिक, पुखराज, मोती या मूंगा नही ंपहनना चाहिए। 
९. असली नीलम एक बहुमूल्य रत्न हैं तथा इसकी कीमत अन्य रत्नों की अपेक्षा अधिक होती हैं। अतः यदि नीलम नहीं खरीद सकतें हों, तो नीलम का उपरत्न ''नीली '' या कटैला (Amethyst) या लाजावर्त (Lapis Lazuli) को भी पहना जा सकता है। 
१०. नीलम शनि ग्रह को शुभ करने के अलावा कई रोगो में लाभदायक होता है। जैसे :- कफ, पित्त, वायु रोग, आंखों के रोग, खांसी, रक्त विकार आदि रोगों में नीलम की भस्म या पानी का प्रयोग किया जाता है। (रत्नों से रोग उपचार करने के पहले उचित जानकार वैद्य या ज्योतिष ये सलाह ले लेना चाहिए)
88888888888
www.shreepadgems.com

Friday, October 18, 2013

Today is Sharad purnima!

‘Sharad’ means cool and 'purnima' is full moon night. So sharad purnima, marks the full moon night of ‘Sharad ritu’.  This Night has great healing powers and holds  religious and spiritual significance. 

Significance of Sharad purnima!
 
Maa Lakshmi Shower Wealth
  • On this night, Goddess Lakshmi moves around asking `Ko jaagarti’.
  • She searches for people below who are awake.
  • And blesses them wealth and prosperity. 
Lord Krishna Shower Love
  • It is also known as Raas Purnima.
  • Lord Krishna invited Radhaji and Gopis to play the Maha Raas.
  • Lord Shiva also joined the divine event. And became Gopeshwar -Lord of gopis.
Moon Showers Health and peace
  • It is said that Moon shower Amrit on this night.
  • Today's Moonlight will holds curative property. 
  • Prepare Kheer and keep it under moonlight in order to get the nectar (Amrit). 
Sharad purnima is the Full moon night of Ashwin month. It is said to have great healing and health-giving powersSharad’ means cool and purnima is full moon night. So sharad purnima, marks the full moon night of ‘Sharad ritu’. It also indicates end of monsoon and beginning of winter season. This year the auspicious night of Ashwin month will fall on 18th October 2013.
The night of Sharad Purnima holds great religious and spiritual significance. There are many beliefs and names associated to this auspicious night.

Sharad Poornima as ’Kojaagari Punam’

In Sanskrit, `Ko jaagarti’ means, ‘ who is awake? It is believed that on this night, Goddess Lakshmi moves around asking `Ko jaagarti’. She searches for people below who are awake and gifts them wealth and prosperity.

Sharad Poornima as Raas Purnima

On the magnificent night of Sharad purnima Lord Krishna invited Gopis to play the Maha Raas with him. Shri Krishna played his bansari and the sacred Maha Raas began. When Lord Shiva heard this mesmerizing sound of flute, he thought of being the part of this divine happening. Lord Shiva followed the transcendental sound of Krishna’s flute and reached Vrindavan. Shri Krishna recognized Lord Shiva instantly and gave Him the name of Gopeshwar which means – the Lord of gopis.
On the occasion of Sharad purnima 2013, temples across India and exclusively in Vrindavan organise many religious programmes. Special puja and beautiful decoration are done. Krishna bhakt from all over the world gather to seek blessings on this pious night. You can also get benefit of prasad. Click here and get prasad from Banke Bihari temple, Vrindavan.

Moon Showers Amrit on Sharad Purnima

Sharad Poornima is a day to get blessings from Moon. It is also believed that the moon showers nectar through its rays and moonlight holds curative property. Hence, People prepare Kheer and keep it under moonlight in order to get the nectar (Amrit). They also prefer to spend the evening under moonlight.
Celebrate this pious moonlight with some melodies songs for Maharaas. Please lord krishna. Sing and dance to His tunes. Click here to watch the songs.

Kumar purnima in Orrisa

People in Orrisa celebrate it as Kumar Purnima or Kartikeya poornima. It is considered that, the brave and handsome son of Shiva, Kumar kartikeye was born on this day. They worship Shiva family and special offering are made to please Lord Kartikeya.

Rituals for Sharad purnima 2013

  • The main ritual is worshiping Lord Krishna, Moon and Maa Laxmi.
  • You should keep vigil at night to seek the blessings of Maa Laxmi.
  • Prepare Kheer and keep it in moonlight to get the divine essence.
  • In Gujarat, people perform Garba, Raas and eat rice flakes with milk.
  • Bengalis call it Lokkhi Pujo, they arrange several bhog and worship maa Lakshmi.

Kojagaraha, Kaumudi Puja, Koumdui Utsav or Navanna Purnima are other names of this auspicious night. Onlineprasad wishes you a happy and devoted Sharad purnima 2013. - See more at: 
http://blog.onlineprasad.com/2013/10/16/sharad-purnima-2013-light-divinity/?utm_source=OnlinePrasad+Sign-ups&utm_campaign=1bd8a88d6b-131018+sharad+purnima&utm_medium=email&utm_term=0_27bd47a9ee-1bd8a88d6b-65896581#sthash.OmJokrJQ.dpuf
CONTENT FROM -

www.onlineprasad.com


 

Thursday, October 10, 2013

रावण को बैठा देखकर हनुमानजी भी मोहित हो गए थे

Today's Blog

An article from Dainik Bhaskar - ( Dainik Bhaskar se sabhaar )



श्रीरामचरित मानस में कुल 7 कांड बताए गए हैं। इसमें पहला है बालकांड, दूसरा है अयोध्या कांड, फिर अरण्य कांड, इसके बाद किष्किंधाकांड, सुंदरकांड, लंका कांड और अंत में है उत्तरकांड।
रावण की मां का नाम कैकसी था और पिता ऋषि विशर्वा थे। कैकसी दैत्य कन्या थीं। रावण के भाई विभिषण, कुंभकर्ण और बहन सूर्पणखा के साथ ही देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेर देव भी रावण के भाई हैं।

एक बार रावण ने अपनी शक्ति के मद में शिवजी के कैलाश पर्वत को ही उठा लिया था। उस समय भोलेनाथ ने 
मात्र अपने पैर के अंगूठे से ही कैलाश पर्वत का भार बढ़ा दिया और रावण उसे अधिक समय तक उठा नहीं सका। इस दौरान रावण का हाथ पर्वत के नीचे फंस गया। बहुत प्रयत्न के बाद भी रावण अपना हाथ वहां से नहीं निकाल सका। तब रावण ने शिवजी को प्रसन्न करने के लिए उसी समय शिव तांडव स्रोत रच दिया। शिवजी इस स्रोत से बहुत प्रसन्न हो गए।

लंका में प्रवेश करते हुए हनुमानजी ने लंका की भव्यता और सुंदरता देखी, जो कि आश्चर्यचकित करने वाली थी। रात्रि के समय पर बजरंग बली रावण के अंत:पुर में गए तो वहां रावण और रावण की रानियों का सौंदर्य देखते ही बनता था।
लंका में सीता को खोजते हुए हनुमानजी ने पूरी लंका का भ्रमण कर लिया था। अंत में वे अशोक वाटिका पहुंचे जहां सीता को देखकर वे प्रसन्न हो गए। वाटिका में सीता से वार्तालाप करने के बाद हनुमानजी ने रावण की एक वाटिका उजाड़ दी।
रावण को सूचना प्राप्त हुई की एक वानर उनकी वाटिका उजाड़ दी है। जिसके बाद लंकेश ने कई असूर हनुमानजी को पकडऩे के लिए भेजें। सभी असूरों को बजरंग बली ने हरा दिया। अंत में इंद्रजीत हनुमानजी को पकडऩे आया। इंद्रजीत ने दिव्यास्त्र की मदद से हनुमानजी को बंदी बना दिया। बंदी बनाए जाने के बाद जब हनुमानजी लंका के दरबार में पहुंचे तो वे हतप्रभ हो गए।

रावण का दरबार भव्य और सुंदर था, जहां रावण को बैठा देखकर हनुमानजी भी मोहित हो गए थे। रामायण में लिखा है हनुमानजी ने रावण के वैभव को देखते हुए कहा था कि...

अहो रूपमहो धैर्यमहोत्सवमहो द्युति:
अहो राक्षसराजस्य सर्वलक्षणयुक्तता।।

इस श्लोक का अर्थ यह है कि - रावण रूप-रंग, सौंदर्य, धैर्य, कांति तथा सर्वलक्षणों से युक्त है। यदि रावण में अधर्म अधिक बलवान होता तो यह देवलोक का भी स्वामी बन सकता था।
बलशाली दशानन ने अपने तप से ब्रह्मा, शिव समेत   अनेक देवों को प्रसन्न किया था। वह पराक्रमी  और ज्ञानी भी था। परंतु प्रकांड विद्वान लंकापति के सारे गुण अहंकार रूपी बुराई में जाकर गुम हो गए।
रावण द्वारा सीता हरण की घटना के पीछे मुख्य रूप से शूर्पणखा का हाथ माना जाता है। बहन शूर्पणखा के प्रति रावण के मन में अगाध प्रेम था।

लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटी होती और शूर्पणखा ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए रावण को उकसाया होता, तो शायद ही सीता हरण का ख्याल रावण के मन में आता।

रावण बहुत विद्वान, चारों वेदों का ज्ञाता और ज्योतिष विद्या में पारंगत था। उसके जैसी तीक्ष्ण बुद्धि वाला कोई भी प्राणी पृथ्वी पर नहीं हुआ। इंसान के मस्तिष्क में बुद्धि और ज्ञान का भंडार होता है, जिसके बल पर वह जो चाहे हासिल कर सकता है। रावण के तो दस सिर यानी दस मस्तिष्क थे। कहते हैं, रावण की विद्वता से प्रभावित होकर भगवान शंकर ने अपने घर की वास्तुशांति हेतु आचार्य पंडित के रूप में दशानन को निमंत्रण दिया था।

रावण भगवान शंकर का उपासक था। तुलसीदास रचित श्रीरामचरितमानस के अनुसार- सेतु निर्माण के समय रामेश्वरम में शिवलिंग की स्थापना की गई, तो उसके पूजन के लिए किसी विद्वान की खोज शुरू हुई। उस वक्त सबसे योग्य विद्वान रावण ही था, इसलिए उससे शिवलिंग पूजन का आग्रह किया गया और शिवभक्त रावण ने शत्रुओं के आमंत्रण को स्वीकारा था। 

रावण महातपस्वी था। अपने तप के बल पर ही उसने सभी देवों और ग्रहों को अपने पक्ष में कर लिया था। कठिन तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा ने रावण को अमरता और विद्वता का वरदान दिया था।
रावण को रसायन शास्त्र का ज्ञान था। उसे कई अचूक शक्तियां हासिल थीं, जिनके बल पर उसने अनेक चमत्कारिक कार्य सम्पन्न किए। अग्निबाण, ब्रह्मास्त्र आदि इनमें गिने जा सकते हैं।

*************************************