Thursday, August 13, 2015

‘जो देता है वही पाता है’

Today's Blog


यह एक असीम सच्चाई है कि ‘जो देता है वही पाता है’। ब्रह्मांड एक रहस्यमय जगह है जिसके अनेक रहस्यमयी कानून हैं। जिंदगी में सफलता प्राप्त करने का एक मंत्र है साफ़ दिल से और निःस्वार्थ भाव से दूसरों को देना। जिन्होंने ऐसा किया है वे सच्चे दिल से देने की इस ताकत को समझते हैं। हमारे पूर्वजों के अनुसार जितना आप दान करते हैं वह किसी न किसी रूप में उससे कई गुना आपके पास वापस आता है... इतना की तुम आशा भी नहीं कर सकते। लाभप्राप्ति के लिए दान देने के इस पौराणिक विज्ञान को अक्षय तृतीया या स्वर्णिम दिन के पवित्र मौके पर आप आजमा सकते हैं। स्वर्णिम दिन या सोने के दिन से तात्पर्य यह नहीं है कि इस दिन आप सोना खरीदें। यह दिन तीसरा चन्द्रमा है जो अप्रैल या मई के बीच में आता है जो कि दान के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन सूर्य और चन्द्रमा अपनी चमकदार स्थिति में होते हैं और यह दान और उदारतापूर्व कार्यों के लिए एक पवित्र दिन माना जाता है।

Read more at: http://hindi.boldsky.com/inspiration/short-story/the-significance-importance-akshaya-tritiya.html

इस दिन दान करने से होता है लाभ पैसा या अन्य कोई वस्तु का दान आप आज देते हैं, वह निकट भविष्य में उससे कई गुना अपने पास आती है। भूखे को खाना देना या गरीब की मदद करने से आपको आर्थिक और आध्यात्मिक आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन देने से वह किसी न किसी रूप में उससे कई गुना होकर आपके पास लोटती है। यह कहा जाता है कि जब भगवान ने जब इस दुनिया को रचने की ठानी तो सबसे पहले उनके मुह से शब्द निकला ‘अक्षय' जिसका अर्थ है अनंत या असीमित। धन को बढ़ने का यह एकमात्र दिन है। वर्षपर्यंत अच्छा भाग्य और समृद्धि की आशा में कई लोग इस दिन सोना भी खरीदते हैं


Read more at: http://hindi.boldsky.com/inspiration/short-story/the-significance-importance-akshaya-tritiya.html

No comments:

Post a Comment