Friday, July 18, 2014

सरल शब्दों में समझिए भारत का नया बजट

Today's Blog

AN ARTICLE TAKEN FROM -

http://thebhaskar.com/archives/106351

नई दिल्ली। मोदी सरकार का पहला आम बजट पेश हो गया है। वित्तमंत्री अरुण जेटली आम बजट पेश किया रहे हैं। वित्त मंत्री के पिटारे में आम लोगों के लिए कुछ सस्ती चीजें हैं तो कुछ महंगी। पढ़ें बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा-
सस्ते सामान
रेडिमेड कपड़े, श्रृंगार का सामान सस्ता
मोबाइल फोन सस्ता
कंप्यूटर, लैपटॉप सस्ता
तेल, साबुन सस्ता
9 इंच से कम के LED, LCD टीवी सस्ते
क्या हुआ महंगा
कोयला महंगा
स्टील से बने सामान महंगे
सिगरेट महंगा
पान मसाला, तंबाकू महंगा
वित्तमंत्री अरुण जेटली के बजट भाषण के मुख्य अंश…
सर्विस टैक्स का दायरा बढ़ा, रेडियो टैक्सी की सेवाएं, इंटरनेट पर विज्ञापन भी सर्विस टैक्स दायरे में
अप्रत्यक्ष कर प्रस्ताव से 7525 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय
सिगरेट, सिगार, गुटखा, तंबाकू महंगे होंगे
कोल्ड ड्रिंक्स, बोतलबंद जूस महंगे होंगे
हीरे और कीमती रत्न सस्ते होंगे
तेल साबुन, कंप्यूटर पार्ट्स सस्ते
एलसीडी, एलईडी टीवी सस्ते
मोबाइल फोन सस्ते हुए
रेडीमेड कपड़े, इंपोर्टेड कॉस्मेटिक्स महंगे
होमलोन की छूट सीमा 1.5 से बढ़ाकर दो लाख रुपये की गई
आयकर मानक छूट सीमा दो लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख की गई
बुजुर्गों के लिए 2.5 लाख से बढ़ाकर तीन लाख की गई आयकर छूट सीमा
15 हजार से कम के मासिक वेतन पर पीएफ नहीं कटेगा
कश्मीरी विस्थापितों के पुनर्वास के लिए 500 करोड़ रुपये
युवा नेतृत्व कार्यक्रम के लिए 100 करोड़ रुपये
उत्तराखंड में हिमालय के अध्ययन केंद्र के लिए 100 करोड़
वाराणसी, सारनाथ, गया के बीच बौद्ध सर्किट बनेगा
गंगा के लिए बनेगा एनआरआई फंड
गंगा संरक्षण मिशन – ‘नमामि गंगा’ – के लिए 2,037 करोड़
शहरों की विरासत बचाने के लिए 200 करोड़
राष्ट्रीय खेल अकादमियां बनाई जाएंगी
सरहदी इलाकों में रेल लाइन के लिए 1,000 करोड़
जम्मू-कश्मीर में स्टेडियमों के लिए 200 करोड़
मणिपुर में खेलों के लिए 100 करोड़ रुपये
पीपीएफ में अब 1.5 लाख रुपये का निवेश संभव
सेना में ‘वन रैंक वन पेंशन’ के लिए 1,000 करोड़ रुपये
युद्ध स्मारक के लिए 100 करोड़ रुपये
बुनियादी क्षेत्र में लंबी अवधि के कर्ज को बढ़ावा
14 हजार किलोमीटर गैस पाइपलाइन बिछाने का लक्ष्य
8,500 किलोमीटर नए नेशनल हाइवे बनेंगे
16 नए बंदरगाह प्रोजेक्ट
गंगा में इलाहाबाद से हल्दिया तक जहाज चलेंगे
वित्तीय क्षेत्र में एक केवाईसी नॉर्म होगा
हर परिवार का बैंक अकाउंट खोलने पर जोर
एक बैंक अकाउंट पर एक डीमैट अकाउंट का प्रस्ताव
चिटफंड कानून में सुधार का प्रस्ताव
कृषि उत्पादों के भंडारण के लिए 5,000 करोड़ रुपये
वाराणसी के बुनकरों के लिए 50 करोड़ रुपये का फंड
राष्ट्रीय राजमार्गों और सड़कों के लिए 37,000 करोड़
गंगा परियोजना के तहत जलमार्ग विकास होगा
सरकारी-निजी साझेदारी को बढ़ावा देंगे
हस्तकला अकादमी के लिए 30 करोड़ रुपये
अल्ट्रा मॉडर्न ताप बिजली तकनीक के लिए 100 करोड़
अत्याधुनिक सौर योजनाओं के लिए 500 करोड़
पशमीना उत्पादन के लिए 50 करोड़
चार फीसदी कृषि दर हासिल करने का लक्ष्य
कमजोर तबकों को सस्ता चावल-गेहूं मुहैया कराना प्राथमिकता
किसान टेलीविजन के लिए 100 करोड़ रुपये
कृषि कर्ज के लिए आठ लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य
समय पर कृषि ऋण लौटाने वालों को तीन फीसदी की ब्याज छूट इस साल भी जारी रहेगी
किसानों को हेल्थ कार्ड के लिए 100 करोड़ रुपये
जलवायु परिवर्तन के लिए एक राष्ट्रीय केंद्र
पांच लाख किसान समूहों को नाबार्ड से मदद
500 करोड़ के महंगाई फंड का ऐलान
साफ पानी के लिए 3,650 करोड़ रुपये
600 नए सामुदायिक रेडियो स्टेशन खोले जाएंगे
कृषि आधुनिकीकरण के लिए दो नए केद्रों पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
अहमदाबाद और लखनऊ में मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपये
मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए 100 करोड़ रुपये
गांवों में ब्रॉडबैंड के लिए डिजिटल इंडिया योजना
देश में पांच नए आईआईटी और पांच नए आईआईएम के लिए 500 करोड़ रुपये
नेशनल हाउसिंग बैंक योजना के लिए आठ हजार करोड़ रुपये
चार नए एम्स के लिए 500 करोड़ रुपये
बुजुर्गों के लिए एम्स में अलग से दो सेंटर
खाद और पेट्रोलियम सब्सिडी की समीक्षा होगी
नए शिक्षक प्रशिक्षण के लिए 500 करोड़ रुपये
नई यूरिया नीति का प्रस्ताव
प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए 14,000 करोड़ रुपये
ग्रामीण उद्यमिता के लिए 100 करोड़ रुपये
ईपीएफ योजना के तहत श्रमिकों के लिए न्यूनतम 1,000 रुपये की पेंशन
संस्थान बदलने पर भी कर्मचारियों का ईपीएफ खाता नंबर समान ही रहेगा
50,000 करोड़ रुपये दलित योजना के लिए
बड़े शहरों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय 150 करोड़ रुपये देगा
1,000 करोड़ रुपये से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत
500 करोड़ रुपये ग्राम ज्योति योजना के लिए
सरदार पटेल की मूर्ति के लिए 200 करोड़ रुपये
सीधे विदेशी निवेश के लिए कुछ रियायतें
वर्ष 2019 तक हर घर में शौचालय की योजना
7060 करोड़ रुपये नए शहरों के लिए
रक्षा में एफडीआई को 49 फीसदी तक लाया जाएगा
बीमा क्षेत्र में एफडीआई 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत तक
बैंकिंग व्यवस्था को और मजबूत करेंगे
हम प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा देंगे
रोजगार को बढ़ावा देने वाले उद्योग जरूरी
काला धन देश की अर्थव्यवस्था के लिए अभिशाप, इसे खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे
चालू वित्त वर्ष में 4.1 प्रतिशत राजकोषीय घाटे का लक्ष्य कठिन, लेकिन मैंने इसे चुनौती के तौर पर स्वीकार किया है
अगले साल 3.6 फीसदी वित्तीय घाटा रखने का लक्ष्य
खर्च प्रबंधन आयोग बनाएगी सरकार
घरेलू कंपनियों को भी एडवांस टैक्स रूलिंग की सुविधा देने का प्रस्ताव
2015-16 में वित्तीय घाटा कम कर तीन प्रतिशत पर लाएंगे
दलितों और आदिवासियों को खाद्य संरक्षण भी देंगे
रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स नहीं लाने जा रही है सरकार
हम निवेशकों के अनुकूल टैक्स नीति लाएंगे
बीते दो सालों ने हमारी चुनौतियां बढ़ाई हैं
लगातार मंदी कई उभरती अर्थव्यवस्थाओं में
विश्व अर्थव्यवस्था 3.4 प्रतिशत से बढ़ने की उम्मीद
भारतीय अर्थव्यवस्था को इन्हीं से रास्ता निकालना होगा
एनडीए के पहले बजट में मकसद नीति-निर्धारण
शुरुआती लक्ष्य सात-आठ फीसदी वृद्धि दर
देश की बड़ी आबादी गरीबी रेखा के नीचे
‘सबका साथ सबका विकास’ लक्ष्य पूरा करना
टैक्स जीडीपी अनुपात सुधारने की जरूरत
बुनियादी क्षेत्र और विनिर्माण में वृद्धि जरूरी
एक मजबूत जीवंत भारत में कोई कसर नहीं रखेंगे

No comments:

Post a Comment